World Cup 2023: इस वर्ष भारत में पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए गत उपविजेता न्यूजीलैंड (New Zealand cricket team) ने सोमवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में करीब छह महीने से बाहर चल रहे कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की वापसी हुई है. वहीं, तेज गेंदबाजी की अगुवाई अनुभवी टिम साउथी (Tim Southee) करेंगे. इसके साथ ही विलियमसन और साउथी लगातार चार विश्व कप के लिए चुने गए चुनिंदा खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं. विलियमसन विश्व कप में न्यूजीलैंड की कमान संभालेंगे, हालांकि वह अब भी इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान घुटने में लगी गंभीर चोट से उबर रहे हैं. विलियमसन की फिटनेस को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक अपटेड नहीं मिली है.

बता दें कि, विश्वकप के लिए घोषित न्यूजीलैंड की टीम में छह ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेलेंगे. इनमें स्पिनर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra), मार्क चैपमैन (Mark Chapman), डेवोन कॉनवे (Devon Conway), डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell), ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) और विल यंग (Will Young) शामिल हैं. पिछले सत्र के फाइनल में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर जिमी नीशम (Jimmy Neesham) को भारत में होने वाले विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम में जगह दी गई है. नीशम को 2019 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड (NZ vs ENG CWC final 2019) के खिलाफ हुए सुपर ओवर में न्यूजीलैंड के लिए बल्लेबाजी के लिए चुना गया था. सुपर ओवर के बाद भी मैच टाई रहा और बाउंड्री की गिनती के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया.

दरअसल, नीशम और विश्व कप 2019 का फाइनल खेलने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) को भी टीम में शामिल किया गया है, जबकि ये दोनों खिलाड़ी केंद्रीय अनुबंध की सूची में शामिल नहीं हैं. यह बोल्ट, मैट हेनरी और उपकप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) का तीसरा विश्व कप टूर्नामेंट होगा. न्यूजीलैंड टीम का ऐलान 11 सितंबर की सुबह ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) के पुराने स्कूल ऑकलैंड पैपाटोटो हाई स्कूल (Papatoetoe High School, Auckland) में हुए एक इवेंट में किया गया. एक बेहद अलग ही अंदाज में न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इस मेगा इवेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान किया. न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने सोशल मीडिया में एक बेहद क्यूट वीडियो पोस्ट करते हुए टीम का ऐलान किया, जिसमें खिलाड़ियों के परिजन ही विश्व कप के लिए टीम का नाम घोषित करते नजर आए.

न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच गैरी स्टेड (Gary Stead) ने कहा कि, विलियमसन और साउथी से लेकर पहली बार चुने गए खिलाड़ियों तक के लिए ये बहुत ही उत्साहित करने वाला समय है. कुछ कड़े फैसले थे और कुछ खिलाड़ी निराश होंगे. उन्होंने कहा कि हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण टीम के लिए सही संतुलन पाना था और ये सुनिश्चित करना कि हम अपना आधार तलाशें क्योंकि ये बहुत ही मुश्किल टूर्नामेंट होने जा रहा है. ज्ञात हो कि, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पांच अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप का उद्घाटन मैच खेला जाएगा. वहीं, विलियमसन की टीम इस मुकाबले से पहले 29 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलेगी.

विश्व कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड की टीम : केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें