ICC CWC 2023 NZ vs PAK: मौजूदा विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार, 4 नवंबर को होने वाले बेहद महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड (NZ vs PAK) को करारा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) चोटिल होने के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दी है. उनकी जगह पर काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) को टीम में शामिल कर लिया गया है. हेनरी बुधवार को पुणे (Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune) में दक्षिण अफ्रीका (NZ vs BAN) के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे.

बता दें कि, पुणे में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ पिछले मैच के दौरान हेनरी का दाहिने पैर की हैमस्ट्रिंग (hamstring injury) में चोट लगी थी. वह अपने छठे ओवर के बीच में ही मैदान छोड़कर चले गए थे. हालांकि, वह 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड बताया कि उनकी चोट ग्रेड-2 लेवल की है. उन्होंने इस विश्व कप में कुल सात मैच खेला और 28.63 की औसत के साथ 11 विकेट अपने नाम किए.

Read more- ICC Cricket World Cup 2023 AUS Vs ENG : बिना किसी दबाव के मैच में उतरना चाहेगा इंग्लैंड, सेमीफाइनल में अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया

गौरतलब है कि हेनरी को चोट से वापसी करने में कम से कम दो से चार सप्ताह का समय लगेगा. टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड (Gary Stead) ने कहा कि हेनरी लंबे समय से हमारी वनडे टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और इस टूर्नामेंट के अंत तक पहुंचते-पहुंचते उन्हें बाहर होते देखना बेहद निराशाजनक है. पिछले कुछ वर्षों में वह आईसीसी के शीर्ष-10 गेंदबाजों में बने हुए हैं, जो उनकी प्रतिभा को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास जैमिसन जैसा खिलाड़ी मौजूद हैं. वह गेंदबाजी से विपक्षी दलों में खतरा पैदा करते हैं. अच्छी बात यह है कि वह टूर्नामेंट के पहले दो हफ्तों में हमारे साथ ट्रेनिंग कर रहे थे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus