Sports Desk. विगत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में गुरुवार को क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) का उद्घाटन मैच खेला जा रहा है. इसमें न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टूर्नामेंट का दूसरा मैच शुक्रवार यानी छह अक्टूबर को 1992 की चैंपियन टीम पाकिस्तान और नीदरलैंड (PAK vs NED) के बीच खेला जाएगा. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में होने वाला यह मैच कागजों पर एकतरफा दिखाई दे रहा है लेकिन नीदरलैंड किसी भी दिन दूसरी टीमों की पार्टी खराब कर सकती है. मैच में पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) और नीदरलैंड स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Wdwards) की कप्तानी की भी परीक्षा होगी. दोनों टीमें जीत के साथ विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी.

बता दें कि, तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) के चोटिल होने के बाद से पाकिस्तान की टीम में खलबली मची हुई है. खराब फॉर्म से जूझ रहे कई खिलाड़ी इस समय बाबर के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. सलामी बल्लेबाज फखर जमां (Fakhar Zaman) का बल्ला पिछले कुछ समय से खामोश है जबकि तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) और शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि, नीदरलैंड के खिलाफ बाबर एंड कंपनी इन सभी कमियों के बावजूद फवरेट के रूप में मैदान पर उतरेगी. वहीं, नीदरलैंड के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी समय मैच का रुख बदल सकते हैं. हरफनमौला बास डी लीडे (Bas de Leede) से कप्तान को काफी उम्मीदें होंगी जबकि मैक्स ओडाउड (Max ODowd) भी अच्छे फॉर्म में हैं.

गौरतलब है कि पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला 26 फरवरी, 1996 को लाहौर में खेला गया था. दोनों टीमों के बीच अब तक छह वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें पाकिस्तान ने दबदबा बनाते हुए सभी मुकाबले जीते हैं. दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच 21 अगस्त, 2022 को खेला गया था. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को नौ रन से जीत मिली थी. नसीम ने इस मैच में पांच विकेट झटके थे. इस मैच में विक्रमजीत सिंह (Vikramjit Singh) पर नजर रहेगी, जिसने नीदरलैंड के लिए पिछले 10 मैचों में 39.2 की औसत से 392 रन बनाए हैं. ओडाउड (10 मैच में 364 रन), बाबर (10 मैचों में 428 रन) और इफ्तिखार (9 मैचों में 348 रन). डी लीडे ने पिछले सात मैचों में 15 विकेट तथा शाहीन ने 10 मैच में 20 विकेट और हारिस ने आठ मैच में 17 विकेट लिए हैं.

पाकिस्तान-नीदरलैंड के लिए दोनों टीमों की संभावित Playing 11

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ.

नीदरलैंड : स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडाउड, वेस्ले बर्रेसी, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, रेयान क्लेन और पॉल वैन मीकेरेन.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें