ICC CWC 2023 : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार को भारत में अगले महीने से शुरू हो रहे विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. टीम घोषित होने के बाद से ही पीसीबी ने ‘वीजा’ मिलने में देरी को लेकर अपना रोना शुरू कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान (Pakistan cricket team) को वीजा न मिलने के कारण विश्व कप की तैयारियों के लिए दुबई (Dubai) में दो दिनों का कैंप लगाने की योजना रद्द करनी पड़ी.

दरअसल, इस बहुदेशयीय टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 10 में से नौ टीमों को भारत के लिए वीजा मिल चुका है क्योंकि उन्होंने समय से पाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास (Indian embassy) में इसके लिए अप्लाई किया था. वहीं, पाकिस्तान ने वीजा अप्लाई करने में देरी की, जिसके कारण उन्हें अब तक भारत आने की इजाजत नहीं मिली है.

बता दें कि, पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत (India) में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियों के लिए सभी टीमों को 2-2 अभ्यास मैच भी खेलने हैं. रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी की योजना थी कि टीम पहले सोमवार को दुबई जाएगी और वहां कुछ दिन रुककर फिर बुधवार को हैदराबाद की फ्लाइट पकड़ेगी. पाकिस्तान को विश्व कप से पहले 29 सितंबर और तीन अक्टूबर को क्रमश: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में अभ्यास मैच खेलने हैं. लेकिन वीजा की वजह से उन्हें दुबई में रुकने की अपनी योजना को रद्द करना पड़ा है. अब पाकिस्तानी टीम बुधवार को लाहौर से दुबई जाएगी और फिर वीजा मिलने पर उसी दिन हैदराबाद के लिए रवाना होगी.

पीसीबी के अधिकारियों को उम्मीद है कि खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को हैदराबाद जाने के पहले भारत से जरूरी वीजा की अनुमति मिल जाएगी. गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण वीजा में देरी की समस्या नई नहीं है. 2008 में मुंबई पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही दोनों देशों के बीच यात्राएं सीमित हैं. इस हमले से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में भी खटास आई थी. हालांकि, मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) की कप्तानी में 2012-13 में पाकिस्तानी टीम सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए भारत आई थी. पाकिस्तान आगामी विश्व कप में छह अक्टूबर को नीदरलैंड (PAK vs NED) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें