![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Sports News. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस वर्ष भारत में होने वाली क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के पड़ोसी देश का दौरा करने की पहल शुरू कर दी है. पीसीबी ने पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) से इस बहुदेशीय टूर्नामेंट (Multi Nation Tournament) में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पत्र लिखा है. बोर्ड ने पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले विश्व कप के लिए भारत यात्रा (Pakistan tour of India) के लिए मंजूरी मांगा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी ने भारत जाने की मंजूरी हासिल करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को लेटर भेजा है. इस पर जवाब आने के बाद ही पाकिस्तान के भारत आने को हरी झंडी मिल पाएगी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/07/image-11-1024x576.jpg)
बता दें कि, भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक रिश्तों में तल्खी के कारण दोनों देशों के बीच एक दशक से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा आगामी विश्व कप का शेड्यूल जारी होने के बाद से पाकिस्तानी टीम की भागीदारी को लेकर अटकलें लगाई जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी ने सरकार से लेटर में पहला सवाल पूछा कि क्या टीम को भारत जाने की अनुमति है? इसके बाद दूसरा सवाल पूछा कि क्या उन पांच स्थानों में से किसी के बारे में कोई आशंका है जहां टीम अपना मैच खेलेगी? क्या सरकार टीम के भारत जाने से पहले सुरक्षा के लिहाज से कोई प्रतिनिधिमंडल भारत में भेजेगी? भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में महामुकाबला खेला जाएगा.
गौरतलब है कि, पाकिस्तान की सरकार पीसीबी के सभी सवालों का जवाब कभी भी दे सकती है. इसके लिए कोई समय सीमा बाध्य नहीं है. हाल ही में रिपोर्ट सामने आई थी कि पाकिस्तान की सरकार भारत में होने वाले विश्व कप के लिए उन सभी वेन्यू पर एक सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल भेजेगी, जहां पाकिस्तान के मैच होने हैं. यह प्रतिनिधिमंडल सुरक्षा का जायजा लेगी. पीसीबी ने एक खेल वेबसाइट को बताया कि पिछले मंगलवार को विश्व कप के शेड्यूल की घोषणा के तुरंत बाद, हमने अंतर-प्रांतीय समन्वय (IPC) मंत्रालय के माध्यम से अपने संरक्षक, प्रधानमंत्री शरीफ और विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर विश्व कप में हिस्सा लेने की मंजूरी का अनुरोध किया. पीसीबी ने कहा कि भारत का दौरा करने और वेन्यू को मंजूरी देने का निर्णय पाकिस्तान सरकार का विशेषाधिकार है. हमें अपनी सरकार के फैसले पर पूरा भरोसा है और जो भी सलाह दी जाएगी उसका पालन करेंगे.