स्पोर्ट्स डेस्क. भारत में जारी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में मंगलवार यानी 10 अक्टूबर को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. दिन के पहले मैच में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड का सामना बांग्लादेश (ENG vs BAN) से होगा. धर्मशाला (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala ) में होने वाले इस मैच को जीतकर इंग्लैंड की टीम वापसी करना चाहेगी जबकि बांग्लादेश की नजर लगातार दूसरी जीत पर होगी. इंग्लैंड को टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के खिलाफ नौ विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी, जबकि बांग्लादेश ने अफगानिस्तान (BAN vs AFG) पर आसान जीत हासिल की. पहले मैच में इंग्लैंड की गेंदबाजी साधारण रही, जिसका फायदा उठाते हुए न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने शतकीय पारी खेली और अपनी टीम की 2019 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली हार का बदला भी चुकता किया.
बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ मैच में इंग्लैंड तेज गेंदबाज रीस टॉपले को अंतिम एकादश में जगह दे सकता है. यह तेज गेंदबाज अपनी अंदर आती हुई गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान करने में माहिर है. जोस बटलर को अपने बल्लेबाजों से परिस्थिति के मद्देनजर बल्लेबाजी करने की उम्मीद होगी. युवा हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन को बड़े शॉट्स खेलने से पहले क्रीज पर थोड़ा समय बिताना होगा. पिछले मैच में पूर्व कप्तान जो रूट ने समझदारी भरी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया था और वह बांग्लादेश के खिलाफ अपने फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे. वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद बांग्लादेश की टीम अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करने को नहीं देखेगी. हालांकि, फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज लिटन दास से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी. गेंदबाजी की कमान एक बार फिर कप्तान शाकिब अल हसन के हाथों में होगी. Read More- ICC CWC 2023 Preview : मंगलवार को भिड़ेंगे 2 एशियाई देशों की टीमें, पाकिस्तान को हराकर जीत की राह पर लौटना चाहेगा श्रीलंका
गौरतलब है कि बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच वर्ष 2000 में खेला गया था. अब तक दोनों टीमों के बीच 24 वनडे खेले गए हैं, जिसमें पांच मैच में बांग्लादेश को जीत मिली है और 19 मुकाबले इंग्लैंड ने जीते हैं. वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच अब तक चार मैच खेले गए हैं, जिसमें बांग्लादेश और इंग्लैंड ने 2-2 मुकाबले जीते हैं. बांग्लादेश ने 2011 और 2015 के विश्व कप में इंग्लैंड को हराया था. इस मैच में जिन खिलाड़ियों पर नजर रहेगी, उसमें नजमुल हसन शंटो और शाकिब का नाम सबसे ऊपर है. शंटो ने पिछले पांच वनडे में 339 रन बनाए हैं, जबकि शाकिब ने पिछले सात मैचों में 226 रन जोड़े हैं. इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने पिछले सात वनडे में 416 रन बनाए हैं.
मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, रीस टॉपले, आदिल राशिद, मार्क वुड.
बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हसन शंटो, मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.
मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें