स्पोर्ट्स डेस्क। मौजूदा विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में शनिवार को खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका (ENG vs SA) से होगा. जोस बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम का टूर्नामेंट में अब तक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उसे तीन मैचों में सिर्फ एक जीत नसीब हुई है. पिछले मैच में अफगानिस्तान से उलटफेर का शिकार होने वाली इंग्लैंड की टीम मुंबई (Wankhede Stadium, Mumbai) में दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीत का लय हासिल करना चाहेगी. वहीं, नीदरलैंड के हाथों मिली पटखनी को भुलाकर तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की टीम इंग्लैंड को कड़ी टक्कर देने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस मैच को जीतने वाली टीम सेमीफाइनल की ओर मजबूती से अपना कदम बढ़ाएगी. Read More- ICC CWC 2023 : विश्व कप के बीच टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे हार्दिक पंड्या

बता दें कि, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हमेशा से कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. अब तक दोनों टीमों के बीच 69 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. इनमें इंग्लैंड ने 30 मैच जीते हैं, जबकि 33 मैचों में दक्षिण अफ्रीकी टीम को सफलता मिली है. इनके अलावा पांच मैचों का परिणाम नहीं निकल सके हैं और एक मैच टाई रहा है. विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ तीन जीत और चार हार मिली है. पिछले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी. इस विश्व कप में बावुमा का बल्ला अब तक खामोश है. वह अच्छी फॉर्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक के साथ मिलकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने की कोशिश करेंगे. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स और मार्क वुड लय में नहीं दिख रहे हैं, जिसके कारण गेंदबाजी क्रम कुछ कमजोर नजर आया है. इस अहम मुकाबले में अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की वापसी हो सकती है.

मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका : तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को येन्सन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, गेराल्ड कोएत्जे.

इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टॉ, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले.

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें