स्पोर्ट्स डेस्क। मौजूदा विश्व कप (ICC Cricket world Cup 2023) में दो बार उलटफेर कर चुकी अफगानिस्तान की टीम सोमवार यानी 30 अक्टूबर को जब श्रीलंका (AFG vs SL) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी नजर एक और जीत पर टिकी होगी. टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने अब तक 5-5 मैच खेले हैं और उसमें उन्हें 2-2 मुकाबले में जीत मिली है. हालांकि, वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक विश्व कप के दो मुकाबले खेले गए हैं और इन दोनों मैचों को श्रीलंका ने अपने नाम किए है, लेकिन अफगानिस्तान की टीम अभी जिस फॉर्म में चल रही है, उसे देखकर लगता है कि पुणे (Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune) में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. इस मैच को जीतने वाली टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जीवंत रहेगी. Read More- ICC CWC 2023 IND vs ENG : भारत ने पूर्व चैंपियन इंग्लैंड को दिया 230 रनों का लक्ष्य, कोहली ने फैंस को किया निराश

बता दें कि, अफगानिस्तान के पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिन लाइन-अप है और अब तो उनके तेज गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा इस टूर्नामेंट में टीम की बल्लेबाजी में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) और इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) टीम को आक्रामक शुरुआत दिला रहे हैं, जबकि अनुभवी रहमत शाह, कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी और विकेटकीपर इकराम अलिखिल के अच्छी लय में होने से टीम को फायदा हुआ है. गेंदबाजी में युवा प्रतिभा नूर अहमद (Noor Ahmad) ने भी स्टार्स के बीच अपनी प्रदर्शन से चमक बिखेरी है. वहीं, श्रीलंका की सफलता का दारोमदार अनुभवी सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा, कप्तान कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, सदीरा समाराविक्रमा पर है. अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) की वापसी से टीम को मजबूती मिली है. गेंदबाजी में प्रमुख खिलाड़ियों से चोटिल होने से टीम को बड़ा नुकसान हुआ है.

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, नूर अहमद.

श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, पथुम निसांका, कुसल परेरा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका.

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.