स्पोर्ट्स डेस्क. दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) फिलहाल रेट हॉट फॉर्म में चल रहे हैं. डिकॉक ने मौजूदा क्रिकेट विश्वकप में गुरुवार को लगातार दूसरा शतक जमाया. लखनऊ (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow) में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) मैच के दौरान उन्होंने 109 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इससे पहले उन्होंने श्रीलंका (SA vs SL) के खिलाफ दिल्ली (Arun Jaitley Stadium, Delhi) में दक्षिण अफ्रीका के लिए विश्व कप में अपना पहला शतक जड़ा था. दिल्ली में खेले गए उस मैच में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 12 चौके और तीन छक्कों से सजी 84 गेंदों की पारी में 100 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 106 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके और पांच छक्के जड़े.

बता दें कि, डिकॉक ने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत गेंदबाजी आक्रमण का दृढ़ता से सामना करते हुए वनडे करियर का अपना 19वां शतक जमाया. डिकॉक ने इस पारी में अपने स्वभाव के विपरित शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की. हालांकि, विकेट पर जमने के बाद उन्होंने कुछ आक्रामक शॉट खेले. उन्होंने 102.83 की स्ट्राइकरेट से रन बटोरे. 30 वर्षीय बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए कप्तान तेम्बा बावुमा (35) के साथ 118 गेंदों में 108 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई. डिकॉक ने विश्व कप के लगातार दूसरे मैच में शतक जमाते ही एक खास उपलब्धि अपने नाम की. वह वनडे विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए लगातार दो शतक जमाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (लगातार दो शतक, 2011) की बराबरी की. इस सूची में पहले नंबर पर संयुक्त रूप से श्रीलंका के कुमार संगाकारा (लगातार 3, 2015) और भारत के रोहित शर्मा (लगातार 3, 2019) शीर्ष पर हैं.

डिकॉक ने इस शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे प्रारूप में अपने 1,000 रन भी पूरे किए. कंगारू टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक 29 मैचों में करीब 37.70 की औसत और 98.16 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 1,018 रन बनाए हैं. 29 पारियों में उन्होंने दो बार नाबाद रहते हुए तीन शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं. कंगारूओं के खिलाफ वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 178 रन है. 2013 में न्यूजीलैंड (ODI debute against New Zealand) के खिलाफ वनडे करियर की शुरुआत करने वाले डिकॉक अब तक 147 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 45.93 की औसत और 96.20 की स्ट्राइक रेट से 6,385 रन बनाए हैं. उनके नाम 19 शतक और 30 अर्धशतक दर्ज हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 178 रन है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें