स्पोर्ट्स डेस्क. भारत (India) में जारी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को बांग्लादेश (AFG vs BAN) के खिलाफ भले ही छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस बीच अफगानी विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. धर्मशाला (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala) में शनिवार को खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 37.2 ओवर में 156 रन पर ढेर हो गई. गुरबाज ने टीम के लिए सर्वाधिक 47 रन बनाए. गुरबाज ने अपनी पारी में 42वां रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज 1,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए. इसके अलावा वह वनडे प्रारूप में अफगानिस्तान की ओर से 1,000 रन पूरे करने वाले 13वें बल्लेबाज भी बन गए हैं.

बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ गुरबाज ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन वह अपने तीसरे वनडे अर्धशतक से महज तीन रन से चूक गए. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 62 गेंदों में 47 रन की अहम पारी खेली. उनकी पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल रहा. उन्हें मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ने अपना शिकार बनाया. अफगानिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक वनडे रन बनाने की उपलब्धि रहमत शाह के नाम दर्ज है, जिसने 3,278 वनडे रन बनाए हैं. इसके अलावा मोहम्मद नबी (3,153) दूसरे, मोहम्मद शहजाद (2,727) तीसरे, अशगर अफगान (2,424) चौथे और नजिबुल्लाह जादरान (2,053) 5वें पायदान पर हैं. Read More- ICC CWC 2023 : नजीबुल्लाह जादरान को आउट करते ही शाकिब अल-हसन ने रचा इतिहास, बने वनडे विश्व कप में दुनिया के सबसे सफल स्पिनर

गौरतलब है कि अफगानिस्तान के लिए गुरबाज से पहले सबसे तेज 1,000 वनडे रन पूरा करने का रिकॉर्ड रहमत शाह (Rahmat Shah) के नाम था. शाह ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 31 पारी खेली थी. उनके बाद शमिउल्लाह शिनवारी (Samiullah Shinwari) ने 34 पारियों में यह कारनामा किया था. गुरबाज का वनडे क्रिकेट में अब तक का सफर शानदार रहा है. उन्होंने जनवरी, 2021 में आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. इसके बाद से वह अब तक 27 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने इतनी ही पारियों में करीब 38.65 की औसत और 84.73 की स्ट्राइक रेट से 1,005 रन बनाए हैं. इस प्रारूप में उनके नाम पांच शतक और दो अर्धशतक दर्ज है. वनडे क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 151 रन है.