स्पोर्ट्स डेस्क. मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल मैच मेजबान भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मुंबई (Wankhede Stadium, Mumbai) में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान के 71 रन बना लिए थे. मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तेज शुरुआत करते हुए टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान इतिहास रच दिया.

न्यूजीलैंड के खिलाफ 36 वर्षीय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले तीन छक्के लगाते ही विश्व कप में सर्वाधिक छक्के (50) लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 29 गेंदों की 47 रनों की पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगाए थे. रोहित ने विश्व कप की 27वें वनडे में इस उपलब्धि हो हासिल किया. इसके साथ ही उन्होंने क्रिस गेल (Chris gayle) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. Read More – बैक लेस टॉप में नजर आईं Urfi Javed

बता दें कि, विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले अन्य बल्लेबाजों में क्रिस गेल ने 35 मैचों की 34 पारियों में 49 छक्के लगाए थे. उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 25 मैचों में 43, एबी डिविलियर्स ने 23 मैचों में 37 और डेविड वार्नर ने 27 मैचों में 37 छक्के जड़ चुके हैं. रिकी पोंटिंग ने 46 मैचों में 31 छक्के, डेविड मिलर ने 23 मैचों में 30 और ब्रेंडन मैकुलम ने 34 मैचों में 29 छक्के जड़े. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अब 51 छक्के हो गए हैं. Read More – Bigg Boss 17 : Isha Malviya और Samarth Jurel ने घर में की हदें पार, वायरल हो रहा Video …

गौरतलब है कि आयरलैंड के खिलाफ 23 जून, 2007 को अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाले रोहित ने अब तक 260 वनडे खेले हैं. इस दौरान 252 पारियों में उन्होंने 49.14 की औसत और 91.63 की स्ट्राइक रेट से 10,615 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 55 अर्धशतक के साथ ही 31 शतक भी लगाए हैं. इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 264 रन है. वह वनडे में तीन दोहरा शतक बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस विश्व कप में 130 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 500 से अधिक रन भी बना चुके हैं.