ICC CWC 2023 RSA vs BAN: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का 23वां मैच दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश (South Africa vs Bangladesh) के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ. इस मैच को दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 149 रन से शानदार तरीके से जीत लिया. इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका की टीम ने टीम ने अबतक 5 मैच खेला है और इसमें से चार में जीत मिली है. इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ दी मैच क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) रहे. इस हार के साथ बांग्लादेशी टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है.
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ 382 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. South Africa के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने शानदार पररि खेलते हुए 140 गेंदों में 7 छक्के और 15 चौके की मदद से 174 रन बनाए. वहीं एडेन मार्कराम 69 गेंदों में 60 रन और हेनरिक क्लासेन ने 49 गेंदों में 8 छक्के और 2 चौके की मदद से 90 रन जोड़े. इस तरह से टीम निर्धारित ओवर में 5 विकेट खोकर 382 रन बनाई. साउथ अफ्रीका के दिए गए 383 के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 46.4 ओवर में 233 रन ऑलआउट हो गई.
अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही. रीज हेंड्रिक्स 12 रन और रसी वान डर डुसेन एक रन बनाकर आउट हुए. हेंड्रिक्स को शोरिफुल और डुसेन के मिराज ने आउट किया. इसके बाद क्विंटन डिकॉक ने कप्तान एडेन मार्करम के साथ तीसरे विकेट के लिए 131 रन की शानदार पारी खेली. Quinton de Kock ने वनडे करियर का 20वां और इस विश्व कप का तीसरा शतक लगाया. वहीं मार्करम ने वनडे करियर का नौवां अर्धशतक लगाया. दोनों की इस साझेदारी को शाकिब अल हसन ने तोड़ा. मार्कराम 69 गेंदों में 60 रन आउट हुए. वहीं डी कॉक140 गेंदों में 7 छक्के और 15 चौके की मदद से 174 रन की पारी खेली. इस वर्ल्ड का ये सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम था. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 163 रन की शानदार पारी खेली थी. हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. क्लासेन और डिकॉक के बीच 141 रन की साझेदारी हुई. हेनरिक क्लासेन ने 49 गेंदों में 8 छक्के और 2 चौके की मदद से 90 रन की पारी खेली. डेविड मिलर 15 गेंद में एक चौका और चार छक्के की मदद से 34 रन बनाकर नाबाद रहे. मार्को यानसेन एक रन बनाकर नाबाद रहे. बांग्लादेश की ओर से गेंदबाज हसन महमूद 2 विकेट झटके. वहीं शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज और शोरफुल इस्लाम ने 1-1 विकेट लिए.
383 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते आई बांग्लादेश की टीम लय में नहीं दिखी. तंजिद हसन और लिटन दास ने धीमी शुरुआत की. इस जोड़ी ने छह ओवर में 30 रन जोड़े और इसी स्कोर पर तंजिद हसन आउट हो गए. अगली ही गेंद पर नजमुल हसन भी आउट हो गए. कप्तान शाकिब एक रन और मुश्फिकुर रहीम आठ रन बनाकर आउट हुए. लिटन दास भी 44 गेंद में 22 रन बनाकर चलते बने. 81 रन पर बांग्लादेश के छह विकेट गिर गए थे. महमुदुल्लाह ने एक छोर संभाला और मेहदी हसन-नसुम अहम 19 रन बनाकर उनका साथ निभाते रहे. हसन महमूद ने 15 और मुश्तफिजुर ने 11 रन बनाए. इस बीच महमुदुल्लाह तेजी से रन बनाते रहे और अपना शतक पूरा किया. वह 111 रन के स्कोर पर आउट हुए. इस समय बांग्लादेश का स्कोर 227/9 था. इसके बाद पूरी टीम 233 रन पर सिमट गई. दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोट्जे ने 3 विकेट झटके. मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा और लिजार्ड विलियम्स को दो-दो विकेट मिले. केशव महाराज ने एक विकेट लिया.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (ICC CWC 2023 RSA vs BAN)
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लिजाड विलियम्स
बांग्लादेश : तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें