ICC CWC 2023 RSA vs NZ : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का 32वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड (South Africa vs New Zealand) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से हरा दिया. आज के मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से रासी वान डर डुसेन (Rassie van der Dussen) ने सबसे ज्यादा 133 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं उन्हें प्लेयर ऑफ दी मैच भी चुना गया. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है.

आज के मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 357 रन बनाई. दक्षिण अफ्रीका के लिए रासी वान डेर डुसेन और क्विंटन डी कॉक ने शतकीय पारी खेली. रासी वान डेर डुसेन 118 बॉल में 133 रन और क्विंटन डी कॉक ने 116 गेंद में 114 रन बनाए. वहीं डेविड मिलर 53 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके, ट्रेंट बोल्ट और जेम्स नीशम को एक-एक सफलता मिली.

35.3 ओवर में पवेलियन लौट गई न्यूजीलैंड की पूरी टीम

358 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 35.3 ओवर में महज 167 रन बनाकर सिमट गई. न्यूजीलैंड की तरफ से स्टार बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. मार्को जानसेन 3 विकेट लिये. गेराल्ड कोएत्ज़ी 2 और कैगिसो रबाडा एक विकेट हासिल किये.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (ICC CWC 2023 RSA vs NZ)

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट