स्पोर्ट्स डेस्क. मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में मंगलवार, 24 अक्टूबर को बांग्लादेश का सामना दक्षिण अफ्रीका (BAN vs SA) से होगा. दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड (SA vs NED) से उलटफेर के बाद पिछले मैच में मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड (SA beat ENG) पर बड़ी जीत दर्ज की थी. वहीं, बांग्लादेश की टीम शुरुआती मैच में अफगानिस्तान (BAN vs AFG) को हराने के बाद लगातार तीन मैच गंवा चुकी है. अब तक दक्षिण अफ्रीका ने चार मैचों में तीन जीत दर्ज की है और उसके छह अंक है. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.

वहीं बांग्लादेश के सिर्फ दो अंक है. मुंबई (Wankhede Stadium, Mumbai) में होने वाले इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम फेवरेट के रूप में उतरेगी, जबकि बांग्लादेश टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच वनडे विश्व कप के चार मैच खेले गए हैं. दोनों टीमों ने 2-2 मुकाबले जीते हैं. वर्ष 2019 विश्व कप में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराया था.

बता दें कि, दक्षिण अफ्रीका ने पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 399 रन बनाए थे. टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है जिसमें सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) लगातार दो शतकीय पारी खेल चुके हैं. टीम के नियमित कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) खराब स्वास्थ्य के कारण इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह उतरे रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) ने तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी खेली थी. मध्यक्रम में एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन और युवा मार्को येन्सन भी जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं. भारत के खिलाफ नहीं खेलने वाले बांग्लादेश के नियमित कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) इस मैच में वापसी कर सकते हैं. टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार लिटन दास, अनुभवी मुश्फिकुर रहीम और शाकिब पर होगी. इसके साथ ही महमुदुल्लाह रियाद को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है.

मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका : एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को येन्सन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह रियाद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम.