Sports Desk. मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में शनिवार को अमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच एक महत्वपूर्ण मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल की रेस में काफी पीछे रह गई है लेकिन वह तीसरे नंबर पर चल रहे पांच बार के विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर उसकी उम्मीदों पर पानी फेर सकता है. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी, जिसमें अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steven Smith) ने 52 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली. इस दौरान स्मिथ के नाम विश्व कप में एक कीर्तिमान जुड़ गया. अपनी पारी में पांच रन बनाते ही उन्होंने वनडे विश्व कप में 1000 रन पूरे कर लिए.

बता दें कि, स्मिथ विश्व कप में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के 26वें और ऑस्ट्रेलिया के 5वें बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने विश्व कप में 31वें वनडे की 26वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की. विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कंगारू बल्लेबाज पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) हैं. पोंटिंग ने 46 मैचों की 42 पारियों में 45.86 की औसत और 79.95 की स्ट्राइक रेट से 1,743 रन बनाए थे. सूची में दूसरे नंबर पर डेविड वार्नर (1,405), तीसरे पर एडम गिलक्रिस्ट (1,085) और चौथे पर मार्क वॉ (1,004) हैं.

गौरतलब है कि विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम है. सचिन ने 45 मैचों की 44 पारियों में 2,278 रन बनाए थे. दाएं हाथ के बल्लेबाज स्मिथ ने 2010 में वेस्टइंडीज (Debut against West Indies) के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी. वह अब तक 152 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इस दौरान 34 वर्षीय बल्लेबाज ने वनडे की 136 पारियों में 43.46 की औसत और 87.61 की स्ट्राइक रेट के साथ 5,259 रन बनाए हैं. इस प्रारूप में उन्होंने 12 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं. वनडे विश्व कप में अब उनके नाम 1039 रन हो गए हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें