स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के उप-कप्तान हार्दिक पंड्या का विश्व कप 2023 के दौरान चोटिल होना भारत के लिए बड़ा झटका है. दरअसल, पंड्या भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को धर्मशाला में होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पांड्या की मेडिकल रिपोर्ट जारी की है. Read More- ICC CWC 2023 IND vs BAN : विराट का तूफानी शतक, बांग्लादेश को टीम इंडिया ने 7 विकेट से रौंदा, टूर्नामेंट में भारत की लगातार चौथी जीत

बीसीसीआई ने हार्दिक का हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि हार्दिक पांड्या को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के मैच के दौरान अपनी ही गेंदबाजी पर फील्डिंग करते समय बाएं टखने में चोट लग गई. उनकी लेफ्ट एंकल में चोटल लगी है. ऑलराउंडर को स्कैन के लिए ले जाया गया और उन्हें आराम की सलाह दी गई है. वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की लगातार निगरानी में रहेंगे. वह 20 अक्टूबर को टीम के साथ धर्मशाला के लिए उड़ान नहीं भरेंगे और अब सीधे लखनऊ में टीम से जुड़ेंगे जहां भारत इंग्लैंड से खेलेगा.

बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को पुणे में मैच खेला गया. इसे टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया था. बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 256 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 41.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया था. हार्दिक पांड्या बांग्लादेश की पारी के दौरान अपना पहला ओवर फेंक रहे थे. इसी दौरान वे चोटिल हो गए थे. पांड्या ओवर की तीन गेंदें ही फेंक पाए थे. इसके बाद विराट कोहली ने उनका ओवर पूरा किया था.

उल्लेखनीय है कि भारत ने विश्व कप 2023 में लगातार चार मैच जीते हैं. अब उसका 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से सामना होगा. इसके बाद लखनऊ में इंग्लैंड से मुकाबला होगा. यह मैच 29 अक्टूबर को खेला जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें