स्पोर्ट्स डेस्क. मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS final) के बीच रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेला जाएगा. दुनिया के सबसे बड़े मैदान पर भारतीय टीम को स्टेडियम में मौजूद करीब एक लाख 32 हजार दर्शकों (Spectators) का पूरा समर्थन मिलेगा. खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम को दर्शकों का भरपूर समर्थन मिलेगा, जबकि कंगारू टीम का समर्थन करने वालों की तादाद काफी कम होगी. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के सामने भारतीय दर्शकों के दबाव से निपटने की चुनौती होगी. हालांकि, मैच से पहले कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने इससे निपटने की योजना का खुलासा किया है.

कमिंस (Pat Cummins) ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में कहा कि जाहिर तौर पर भीड़ एकतरफा होगी, लेकिन खेल में भीड़ का शोर शांत होते देखने से ज्यादा संतुष्टिदायक कुछ नहीं है. फाइनल में हमारा यही लक्ष्य है. आपको फाइनल के हर हिस्से को अपनाना होगा. उन्होंने आगे कहा कि आप अभिभूत नहीं हो सकते, आपको इसके लिए तैयार रहना होगा और आपको इसे पसंद करना होगा. बस इतना जान लो कि जो भी होगा, सब ठीक है. हम बस बिना किसी पछतावे के दिन खत्म करना चाहते हैं. Read More – बैक लेस टॉप में नजर आईं Urfi Javed

बता दें कि कमिंस (Pat Cummins) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) से निपटने की अपनी योजना का खुलासा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि रोहित और विराट के लिए हमने अलग से कुछ नहीं सोचा है लेकिन हमारे पास योजना है. गौरतलब है कि विश्व कप 2023 के अपने लीग मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चेन्नई में छह विकेट से हराया था. Read More – Bigg Boss 17 : Isha Malviya और Samarth Jurel ने घर में की हदें पार, वायरल हो रहा Video …

दोनों टीमों के बीच अब तक 150 वनडे खेले गए हैं, जिसमें से 57 मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है और 83 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए हैं. 10 मैच बेनतीजा रहा है. विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ आठ जीत दर्ज की है और पांच में उसे शिकस्त मिली है. दोनों टीमों के बीच विश्व कप का यह दूसरा फाइनल होगा. 2003 के फाइनल में कंगारू टीम ने भारत को हराया था.