ICC CWC 2023: पहले मैच में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड (England cricket team) पर धमाकेदार जीत के साथ क्रिकेट विश्वकप (ICC Cricket World Cup 2023) में अपने अभियान की शुरुआत करने वाली न्यूजीलैंड की टीम सोमवार को नीदरलैंड (NZ vs NED) के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगी. इंग्लैंड के बाद अब कीवी टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) नीदरलैंड के खिलाफ भी मैदान पर नहीं उतरेंगे. हैदराबाद (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में होने वाले इस मैच की पूर्व संध्या पर न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड (Gary Stead) ने कहा कि विलियमसन अगले मैच के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे. अब वह 13 अक्टूबर को बांग्लादेश (NZ vs BAN) के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम में वापसी करेंगे.
बता दें कि, घुटने की चोट के बाद वापसी का प्रयास कर रहे विलियमसन अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेले गए विश्व कप के उद्घाटन मैच में भी नहीं खेल पाए थे. स्टीड ने उनकी चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि विलियमसन बहुत अच्छी रिकवरी कर रहे हैं. मुझे लगता है कि वह अभी क्षेत्ररक्षण करने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. हमें पूरा विश्वास है कि वह हमारे लिए तीसरा मैच खेलेगा. हम रविवार को ट्रेनिंग सत्र के बाद टीम को अंतिम रूप देंगे. विलियमसन को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सत्र की शुरुआती मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए खेलते हुए क्षेत्ररक्षण के दौरान घुटने में चोट लगी थी.
चोटिल होने के बाद जांच रिपोर्ट में उनके दाहिने घुटने का लिगामेंट टूटने की पुष्टि हुई थी. वह तब से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं और इस समय रिहैब से गुजर रहे हैं. विलियमसन ने वनडे विश्व कप में अब तक 23 मैच खेले हैं, जिसमें 56.93 की औसत और 78.33 की स्ट्राइक रेट से 911 रन बनाए हैं. इस बीच उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं. वह विश्व कप, 2019 में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ भी रहे थे. स्टीड ने कहा कि तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) अगले मैच में चयन के लिए उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा कि टिम साउथी (Tim Southee) ने भी बहुत अच्छे से ट्रेनिंग में हिस्सा लिया. उन्हें गेंदबाजी और थोड़ी-सी क्षेत्ररक्षण करते हुए देखना बहुत अच्छा था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें