![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क. मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) का सबसे बड़ा मुकाबला शनिवार, 14 अक्टूबर को दुनिया के सबसे बड़े मैदान (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले इस महामुकाबले से पहले भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को उम्मीद है कि युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के डेंगू से पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है. इस हाईवोल्टेज मैच से पहले युवराज ने खुलासा किया कि उन्होंने गिल का हौसला बढ़ाने की कोशिश करते हुए याद दिलाया कि वह विश्व कप 2011 में कैंसर से जूझते हुए भारत के लिए खेले थे.
बता दें कि, युवराज युवा बल्लेबाज गिल के मेंटर हैं और उन्होंने इस खिलाड़ी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उभार में अहम भूमिका निभाई है. डेंगू होने की वजह से गिल भारत के लिए विश्व कप के पहले दोनों मैच (ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान) के खिलाफ नहीं खेल पाए थे. हालांकि, वह टीम के साथ अहमदाबाद पहुंच चुके हैं और गुरुवार को उन्होंने एक घंटे तक नेट पर बल्लेबाजी भी की. बावजूद इसके 24 वर्षीय दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/10/image-2023-10-13T162444.600-1-1024x576.jpg)
युवराज ने गिल से अपना अनुभव साझा किया कि कैसे 2011 विश्व कप के दौरान वह कैंसर से जूझते हुए खेले थे. 41 वर्षीय बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि गिल को मैंने तगड़ा कर दिया है. मैंने उन्हें बताया कि मैं विश्व कप में कैंसर से जूझते हुए खेला था, इसलिए मैं टीम से जुड़ने के लिए जल्दी तैयार हो गया था. उम्मीद है कि वह भारत-पाकिस्तान मैच के लिए तैयार होंगे. उन्होंने कहा कि जब आपको बुखार और डेंगू होता है, तो क्रिकेट मैच खेलना बहुत मुश्किल होता है. मैंने इसका अनुभव किया है. इसलिए मुझे उम्मीद है कि अगर गिल फिट होंगे, तो वह जरूर खेलेंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक