Asia Cup Controversy: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से जुड़े विवादों पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सख्त रुख अपनाया है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में दो वनडे मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है। वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी 30% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।
ICC ने मंगलवार को जारी अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ अलग-अलग अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। रऊफ पर यह प्रतिबंध 21 सितंबर को दुबई में खेले गए भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मैच के दौरान उनके ‘फाइटर प्लेन गिराने’ वाले इशारे के बाद लगाया गया है। अब वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 और 6 नवंबर को होने वाले वनडे मैचों में नहीं खेल सकेंगे।
क्यों लगा बैन?
भारत के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में जब हारिस रऊफ ने विकेट लिया, तब उन्होंने आसमान की ओर देखकर हाथ से विमान गिराने जैसा इशारा किया था। यह इशारा पाकिस्तान की ओर से 2019 के बालाकोट हमले के बाद चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दावे की याद दिलाता है, जिसमें पाकिस्तानी सेना ने झूठा दावा किया था कि उसने भारतीय फाइटर प्लेन गिराए हैं।
मैच के दौरान भारतीय फैंस रऊफ को “कोहली… कोहली…” के नारे लगाकर चिढ़ा रहे थे — क्योंकि 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने रऊफ की लगातार दो गेंदों पर सिक्स जड़े थे। इसी से भड़के रऊफ का व्यवहार अब उन्हें भारी पड़ गया।
सूर्यकुमार के खिलाफ PCB ने की शिकायत
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ शिकायत की थी कि उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से इनकार किया। ICC ने इस घटना को “स्पोर्ट्समैनशिप के खिलाफ आचरण” मानते हुए सूर्यकुमार पर 30% मैच फीस का जुर्माना लगाया।
बुमराह पर भी कार्रवाई
जसप्रीत बुमराह – फाइनल में गलत इशारे के लिए माफी मांगी, चेतावनी और एक डिमेरिट अंक मिला। जबकि अर्शदीप सिंह और पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान को चेतावनी मिली।
अभद्र भाषा पर भी विवाद
मैच के दौरान रऊफ ने भारतीय ओपनर्स शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को अपशब्द कहे थे। मैच के बाद अभिषेक ने प्रतिक्रिया दी — “हमने जवाब बल्ले से दिया। मैदान में मर्यादा रखनी चाहिए, चाहे मुकाबला कितना भी बड़ा क्यों न हो।”
ट्रॉफी विवाद: भारत ने अब तक नहीं ली एशिया कप ट्रॉफी
एशिया कप फाइनल में जीत के बाद भारतीय टीम ने टूर्नामेंट चेयरमैन मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। यह कदम भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में उठाया था। इसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर दुबई होटल लौट गए।
अब 37 दिन बीत चुके हैं, लेकिन भारतीय टीम को ट्रॉफी औपचारिक रूप से नहीं मिली है। सूत्रों के मुताबिक, BCCI बुधवार को ICC की मीटिंग में ट्रॉफी के मुद्दे को औपचारिक रूप से उठाएगा।
BCCI और PCB के बीच तनातनी बरकरार
भारत की ओर से BCCI ने हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जबकि पाकिस्तान ने जवाबी शिकायत सूर्यकुमार यादव के खिलाफ की। दोनों बोर्डों के बीच संबंध पहले से ही तनावपूर्ण हैं और अब यह विवाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक और नया अध्याय जोड़ रहा है।
एशिया कप 2025 भले ही खत्म हो चुका हो, लेकिन उसके मैदान पर हुई घटनाएं अब भी क्रिकेट की राजनीति में गूंज रही हैं। एक ओर जहां रऊफ के ‘प्लेन गिराने’ वाले इशारे ने खेल की मर्यादा पर सवाल उठाए हैं, वहीं भारत की ट्रॉफी न लेने की घटना ने इसे राजनीतिक रंग दे दिया है। अब सबकी निगाहें ICC की बुधवार की मीटिंग पर टिकी हैं, जहां इन विवादों पर अंतिम फैसला आने की संभावना है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

