स्पोर्ट्स डेस्क. आईसीसी वनडे विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) का आयोजन इस बार भारत (India) में किया जाएगा. इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के सभी को शेड्यूल (Schedule) का बेसब्री से इंतजार है. क्रिकेट की वैश्विक संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस बारे में बड़ी अपडेट दी है. इसके अनुसार, विश्व कप 2023 का शेड्यूल 27 जून को मुंबई में जारी होगा. सुबह 11.30 बजे से विश्व कप के 13वें एडिशन का शेड्यूल इवेंट शुरू होगा.

बता दें कि मुंबई के लोअर परेल (Lower Parel, Mumbai) में यह शेड्यूल इवेंट होगा और इसके लिए आईसीसी ने सभी को न्योता भी भेज दिया है. विश्व कप शुरू होने में अब करीब 100 दिन का समय बचा हुआ है. 27 जून को शेड्यूल जारी होने के बाद मैचों के वेन्यू (Venue List/Stadiums) सहित सभी जानकारी सामने आ जाएगी. इस बार विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी.

गौरतलब है कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 10 टीमों में से आठ का नाम पहले ही तय है. वहीं आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 क्वालीफायर की शीर्ष दो टीमें होंगी. इसमें कुल 10 टीमें शीर्ष स्थान के लिए मुकाबला कर रही है. ग्रुप-ए में दो बार के विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज शीर्ष पर है जबकि ग्रुप-बी में श्रीलंका पहले स्थान पर चल रही है.