T20 World Cup Controversy: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को कड़ा संदेश देते हुए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। ICC ने साफ शब्दों में कहा है कि बांग्लादेश को 2026 टी-20 वर्ल्ड कप के अपने सभी मुकाबले भारत में ही खेलने होंगे। यदि BCB अपने फैसले पर अड़ा रहता है और भारत में खेलने से इनकार करता है, तो बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में उसकी जगह स्कॉटलैंड को वर्ल्ड कप में शामिल किया जा सकता है।

ICC बोर्ड में बांग्लादेश को करारी हार, 16 में से मिला सिर्फ 2 दो वोट

सूत्रों के मुताबिक ICC बोर्ड की अहम बैठक में इस मुद्दे पर वोटिंग कराई गई, जिसमें 16 में से 14 सदस्य देशों ने बांग्लादेश के प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया। केवल पाकिस्तान ने बांग्लादेश का समर्थन किया। भारी बहुमत से प्रस्ताव खारिज होने के बाद ICC ने BCB को 22 जनवरी तक अंतिम फैसला लेने का समय दिया है।

“शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं” – ICC

ICC ने दो टूक कहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। बांग्लादेश को ग्रुप-C में ही रहना होगा और उसे अपने तय मुकाबले भारत में ही खेलने होंगे। ICC का कहना है कि सुरक्षा एजेंसियों की विस्तृत जांच (सिक्योरिटी असेसमेंट) में यह साफ हुआ है कि भारत में खिलाड़ियों, अधिकारियों, मीडिया और दर्शकों के लिए कोई खतरा नहीं है। ऐसे में वेन्यू बदलने का कोई आधार नहीं बनता।

नहीं माने तो स्कॉटलैंड की एंट्री

ICC ने चेतावनी दी है कि अगर बांग्लादेश भारत में खेलने से इनकार करता है, तो उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक ऐसी स्थिति में स्कॉटलैंड को मौका मिलेगा। स्कॉटलैंड टीम यूरोपियन क्वालिफायर में तीसरे स्थान पर रही थी और नियमों के तहत वह रिप्लेसमेंट के तौर पर सबसे मजबूत दावेदार है। स्कॉटलैंड को बांग्लादेश के सभी मैच खेलने होंगे और उसे ग्रुप-C में शामिल किया जाएगा।

बांग्लादेश का पूरा शेड्यूल भारत में तय

मौजूदा शेड्यूल के अनुसार बांग्लादेश को टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में अपने चार ग्रुप मैच खेलने हैं।

  • 7 फरवरी: बांग्लादेश vs वेस्टइंडीज – ईडन गार्डन्स, कोलकाता
  • 9 फरवरी: बांग्लादेश vs इटली – ईडन गार्डन्स, कोलकाता
  • 14 फरवरी: बांग्लादेश vs इंग्लैंड – ईडन गार्डन्स, कोलकाता
  • 17 फरवरी: बांग्लादेश vs नेपाल – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

श्रीलंका में मैच कराने की मांग खारिज

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ICC से मांग की थी कि उसके मुकाबले सह-मेजबान श्रीलंका में कराए जाएं। इसके बाद BCB ने ग्रुप बदलने का प्रस्ताव भी रखा, ताकि उसे श्रीलंका में खेलना पड़े। हालांकि ICC ने दोनों ही मांगों को सिरे से खारिज कर दिया।

विवाद की जड़: मुस्तफिजुर रहमान मामला

इस पूरे विवाद की शुरुआत उस समय हुई, जब बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से बाहर कर दिया गया। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन बाद में BCCI के निर्देश पर 3 जनवरी को रिलीज कर दिया गया। इसके बाद बांग्लादेश सरकार और BCB ने नाराजगी जताई और भारत में खेलने से इनकार का रुख अपनाया।

ICC का सख्त संदेश

ICC ने BCB को साफ कर दिया है कि यह कोई राजनीतिक या द्विपक्षीय मामला नहीं, बल्कि एक वैश्विक टूर्नामेंट का मुद्दा है। नियम सभी टीमों के लिए समान हैं और किसी एक देश के दबाव में शेड्यूल नहीं बदला जाएगा। अब सबकी नजर 22 जनवरी पर टिकी है, जब बांग्लादेश को तय करना होगा कि वह भारत में खेलकर वर्ल्ड कप में बना रहेगा या फिर टूर्नामेंट से बाहर होने का जोखिम उठाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H