स्पोर्ट्स डेस्क. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को अपना ताजा रैंकिंग जारी कर दिया है. इसके अनुसार, भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) को बड़ा फायदा हुआ है. जायसवाल ताजा जारी रैंकिंग में टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की सूची में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. 869 रेटिंग अंक के साथ पहले स्थान पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बने हुए हैं. शीर्ष-10 भारत का एक और युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भी शामिल हैं, जो 661 रेटिंग अंक के साथ 9वें पायदान पर मौजूद हैं. गेंदबाजी में अक्षर 12 पायदान की छलांग के साथ टी20 रैंकिग में 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं. पहले स्थान पर इंग्लैंड के आदिल रशीद (Adil Rashid) मौजूद हैं.

बता दें कि, भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG T20I Series) के खिलाफ तीन मैचों की मौजूदा टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में जायसवाल ने पारी की शुरुआत करते हुए ताबड़तोड़ 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से 34 गेंद में पांच चौके और छह छक्के की मदद से यह रन बनाएं. यह उनके युवा टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा अर्धशतक था. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) न्यूजीलैंड के खिलाफ (PAK vs NZ) लगातार तीन अर्धशतकों की बदौलत एक स्थान ऊपर चौथे नंबर पर आ गए हैं. बाबर ने एडेन मार्कराम (Aiden Markram) को पीछे छोड़ा, जो अब 5वें स्थान पर खिसक गए हैं.

गौरतलब है कि ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज अक्षर ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दोनों टी20 मैचों में भारत की 6-6 विकेट से जीत में अपनी गेंदबाजी से महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने मोहाली (IS Bindra Stadium, Mohali) में खेले गए पहले मैच में 23 रन देकर दो विकेट लिए जबकि इंदौर (Holkar Cricket Stadium, Indore) में 16 रन देकर दो विकेट झटके. इस प्रदर्शन की बदौलत वह गेंदबाजों की सूची में 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के रशीद 726 रेटिंग अंक के साथ टी20 के शीर्ष गेंदबाज बने हुए हैं. वेस्टइंडीज के अकील होसेन (Akeal Hosein) 683 रेटिंग के साथ दुनिया के दूसरे नंबर के गेंदबाज हैं. भारत के रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) छठे स्थान पर खिसक गए हैं.

टी20 रैंकिंग में ऑलराउंडरों की सूची में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) 189 रेटिंग अंक के साथ 5वें नंबर पर बने हुए हैं. वह हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी हैं. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) 256 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर काबिज हैं. अक्षर ने भी ऑलराउंडरों की सूची में दो स्थान का सुधार किया है और अब वह तालिका में 16वें पायदान पर पहुंच गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मार्कराम और जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा (Sikandar Raza) 1-1 पायदान फिसलकर क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) 205 रेटिंग अंक के साथ ऑलराउंडरों की सूची में दूसरे नंबर पर बने हुए हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें