ICC ODI Ranking 2023: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को अपना ताजा वनडे रैंकिंग (ODI Ranking) जारी कर दिया है. नई रैंकिंग में भारतीय क्रिकेटरों (Indian cricketers) को फायदा हुआ है. भारतीय टीम (Indian cricket team) के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) बल्लेबाजों में शीर्ष पर पहुंच गए हैं जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने नंबर-1 पायदान पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली है. गिल भारत के चौथे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज होने का गौरव हासिल किया है. उनसे पहले महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) शीर्ष बल्लेबाज रह चुके हैं.

बता दें कि, 24 वर्षीय गिल (830 रेटिंग अंक) ने मौजूदा विश्व कप की छह पारियों में 36.50 की औसत और 36.50 की स्ट्राइक रेट के साथ 219 रन बनाए हैं. इस बीच दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दो अर्धशतकीय पारी खेली है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में खेले गए मैच में 92 रन की पारी खेली थी. इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी. इस विश्व कप में आठ पारियों में 282 रन बनाए वाले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (824) दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक (771), कोहली (770) और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (743) क्रमश: तीसरे से 5वें स्थान पर हैं.

मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने मौजूदा विश्व कप में जोरदार वापसी करते हुए पिछले दो मैचों में लगातार दो हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं. इस प्रदर्शन की बदौलत अय्यर 17 पायदान की बड़ी छलांग के बाद अब 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 77 और श्रीलंका के खिलाफ 82 रन की पारी खेली है. शीर्ष-10 बल्लेबाजों में गिल के अलावा कोहली चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने इस विश्व कप में अब तक 108.60 की औसत से 543 रन बनाए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 739 रेटिंग अंको के साथ छठे स्थान पर हैं. उन्होंने 55.25 की औसत से 442 रन बनाए हैं.

भारतीय तेज गेंदबाज सिराज ने विश्वकप के अपने आठ मैचों में 31.70 की औसत के साथ 10 विकेट ले लिए हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 16 रन देकर तीन बल्लेबाजों को चलता किया था. वह लगातार प्रभावशाली गेंदबाजी कर रहे हैं. सिराज के अब 709 रेटिंग अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज (Keshav Maharaj) से 15 रेटिंग अंक आगे हैं. महाराज के 694 रेटिंग अंक है. ऑस्ट्रेलिया स्पिनर एडम जाम्पा (662) तीसरे, भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (661) चौथे और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (658) 5वें स्थान पर हैं. इसके अलावा टॉप-10 गेंदबाजों में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (654) और मोहम्मद शमी (635) क्रमश: 8वें और 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें