स्पोर्ट्स डेस्क. ICC ODI Ranking: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार, एक नवंबर को वनडे की ताजा रैंकिंग (New ODI ranking) जारी कर दी है. भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की मौजूदा विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में खराब प्रदर्शन का उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है. वह एक स्थान फिसल कर गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनके 656 रेटिंग अंक हैं. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं. उन्हें अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का फायदा हुआ है. वह 673 रेटिंग अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (663) के ऊपर शीर्ष पर काबिज हैं. भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव (646) एक स्थान नीचे गिरकर 7वें और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (629) 11वें नंबर पर हैं.

बता दें कि, ताजा जारी रैंकिंग में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) 818 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष बल्लेबाज बने हुए हैं. विशेष बात यह है कि मौजूदा विश्व कप में उनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले हैं. हालांकि, अब उनका स्थान शीर्ष स्थान खतरे में है. दूसरे स्थान पर काबिज भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) उनसे महज दो रेटिंग अंक पीछे हैं. गिल 816 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक (765) तीसरे स्थान पर जमे हुए हैं. डेविड वार्नर (761) चौथे, रोहित शर्मा (743) 5वें और हेनरिक क्लासेन (741) छठे स्थान पर हैं. शीर्ष-10 में शामिल एक अन्य भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) हैं, जो 735 अंक के साथ 7वें स्थान पर हैं.

Read more- ICC CWC 2023 : 100 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद कप्तानी में रोहित शर्मा सबसे अव्वल, जीत प्रतिशत के मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा

गौरतलब है कि ऑलराउंडरों की वनडे रैंकिंग में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) पहले नंबर पर काबिज हैं. उनके 316 रेटिंग अंक हैं. अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (297) सूची में दूसरे नंबर पर बने हैं. तीसरे नंबर पर जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा (287) ने कब्जा जमा रखा है. शीर्ष-10 ऑलराउंडरों में भारत का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है. भारतीयों में शीर्ष रैंकिंग हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की है जो 10वें से 11वें नंबर पर खिसक गए हैं. हार्दिक चोटिल होने के कारण पिछले कुछ मैचों से भारत के लिए नहीं खेल पाए हैं. उनके 215 रेटिंग अंक है. वहीं, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 13वें नंबर पर हैं. उनके 199 रेंटिंग अंक है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus