ICC ODI Ranking: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को ताजा वनडे रैंकिंग (Latest ODI ranking) जारी कर दिया है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Indian captain Rohit Sharma) को मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. वह बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लिया है. आईसीसी वनडे रैंकिंग के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि रोहित ने पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पछाड़ कर पहली बार उनसे आगे निकले हैं.

बता दें कि, 36 वर्षीय रोहित को वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पांच स्थान का फायदा हुआ है और दाएं हाथ का यह सलामी बल्लेबाज ताजा रैंकिंग में 719 रेटिंग अंक के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. कोहली संयुक्त रूप से 8वें नंबर पर आ गए हैं. वह इंग्लैंड के डेविड मलान (Dawid Malan) के साथ स्थान साझा कर रहे हैं. दोनों के समान 711 रेटिंग अंक हैं. शीर्ष-10 में रोहित और कोहली के अलावा युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भी अपनी जगह बनाई हुई है. उनके 818 रेटिंग अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. बल्लेबाजों में अब भी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) 836 रेटिंग अंक के साथ पहले स्थान पर डटे हुए हैं.

दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (742) एक स्थान ऊपर चढ़कर रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनके साथी खिलाड़ी रासी वान डेर डुसेन (Rassie van der Dussen) एक स्थान के नुकसान के साथ चौथे नंबर पर खिसक गए हैं. रैंकिंग में 5वें नंबर पर आयरलैंड के बल्लेबाज हैरी टेक्टर (729) जमे हुए हैं. वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (343) पहले स्थान पर हैं. हार्दिक पंड्या (229) शीर्ष-10 हरफनमौला खिलाड़ियों में एकमात्र भारतीय हैं. हार्दिक (Hardik Pandya) 9वें नंबर पर हैं. गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया जोश हेजलवुड (660) पहले स्थान पर हैं. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (656) तीसरे, कुलदीप यादव 8वें और जसप्रीत बुमराह 14वें नंबर पर हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें