ICC ODI Ranking Rohit Sharma Virat Kohli: ICC वनडे बैटिंग रैंकिंग में टीम इंडिया का दबदबा दिख रहा है. ताजा वनडे रैंकिंग में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा नंबर-1 पर कायम हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत विराट कोहली को बढ़िया जंप मिला है. टॉप-2 पर भारतीय सितारों की मौजूदगी टीम इंडिया की वनडे बैटिंग ताकत का साफ संकेत देती है.
ICC ODI Ranking Rohit Sharma Virat Kohli: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 10 दिसबंर यानी नई वनडे रैंकिंग जारी कर दी है. जिसमें टीम इंडिया के 2 दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का जलवा दिखा है. रोहित ने जहां नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा बरकरार रखा तो हवीं विराट को भी जबरदस्त उछाल मिला है. इन दोनों खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के तीनों मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया था. विराट कोहली दो स्थान का जंप लेकर अब दूसरे नंबर पर आ चुके हैं, जबकि रोहित नंबर 1 पर विराजमान हैं. इस तरह रोहित शर्मा और विराट ने ‘दो भाई दोनो तबाही’वाली कहावत एक बार फिर सच साबित कर दी है. यहां हमने उन 10 बल्लेबाजों की लिस्ट दी है, जो मौजूदा आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल हैं.
रोहित शर्मा क्यों हैं नंबर 1
रोहित शर्मा ने दमदार प्रदर्शन के चलते नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा बरकरार रखा हुआ है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भले ही रोहित शर्मा ने सीरीज में शतक न लगाया हो, लेकिन उन्होंने पहले और तीसरे वनडे में फिफ्टी जमाई थीं, जिनके दम पर भारत ने जीत हासिल कीं. रोहित 781 अंक के साथ रैंकिंग में पहले स्थान पर कायम हैं. पहले वनडे में उन्होंने 57 रन बनाए थे, जबकि तीसरे निर्णायक मुकाबले में 75 रन की शानदार पारी खेली. इस सीरीज के दौरान रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करके एक और बड़ा माइलस्टोन हासिल किया था.
विराट को कितना फायदा हुआ?
अब बात कर लेते हैं विराट कोहली की. जिन्हें बढ़िया जंप मिला है. विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जो लाजवाब बल्लेबाजी दिखाई, उसका असर सीधे रैंकिंग में देखने को मिला है. विराट अब 773 रेटिंग पॉइंट के साथ वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इससे पहले वो चौथे नंबर पर थे. उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में कुल 302 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और एक तेज अर्धशतक शामिल रहा था. लगातार तीनों मैचों में रन बनाकर उन्होंने अपनी फॉर्म का दमदार सबूत पेश किया. उनके प्रदर्शन की बदौलत भारत ने सीरीज 2-1 से जीती और कोहली को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया.
आईसीसी की वनडे बैटिंग रैंकिंग के टॉप 10 बल्लेबाजों के नाम और उनके रेटिंग प्वाइंट
रोहित शर्मा (भारत)- 781
विराट कोहली (भारत)- 773
डेरिल मिचेल (न्यूज़ीलैंड)- 766
इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान)- 764
शुभमन गिल (भारत)- 723
बाबर आज़म (पाकिस्तान)- 722
हैरी टेक्टर (आयरलैंड)- 708
शाई होप (वेस्टइंडीज)- 701
चरिथ असलंका (श्रीलंका)- 690
श्रेयस अय्यर (भारत)- 679
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



