ICC ODI Ranking: आईसीसी की वनडे बैटिंग रैंकिंग में भारतीय दिग्गजों का जलवा दिखा है. नंबर एक पर शुभमन गिल बरकरार हैं, जबकि विराट कोहली को एक स्थान का फायदा मिला है.
ICC ODI Ranking: इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की धूम है. पाकिस्तान की मेबजानी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है. खिताबी मैच 9 मार्च को होगा. खिताबी जंग में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका या फिर न्यूजीलैंड की टीम खिताबी जंग के लिए उतर सकती है. इस बीच आईसीसी की तरफ से वनडे के बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की गई है, जिसमें टीम इंडिया का दबदबा साफ दिखा. टॉप 15 में भारत के 5 बल्लेबाज हैं. खास बात ये है कि नंबर 1 पर शुभमन गिल का कब्जा है. आइए जानते हैं कि कौन-कौन से खिलाड़ियों ने टॉप 15 में जगह बनाई है.
वनडे रैंकिंग में दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन?
ताजा वनडे रैंकिंग पर नजर डालें तो शुभमन गिल के बाद नंबर 2 पर पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम हैं, जिनके पास 770 रेटिंग प्वाइंट हैं. वहीं तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का नाम है, जिन्होंने 1 स्थान का जंप लिया है. अब उनके रेटिंग प्वाइंट 760 हो चुके हैं.
ताजा वनडे रैंकिंग में भारत के इन खिलाड़ियों का जलवा
- शुभमन गिल- टीम इंडिया के स्टार ओपनर और उपकप्तान नंबर 1 पर मौजूद हैं. उनके पास 791 रेटिंग प्वाइंट हैं.
- विराट कोहली- एक स्थान की जंप लेकर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. अब उनके पास 747 रेटिंग प्वांट हैं.
- रोहित शर्मा- रोहित शर्मा को 2 स्थान का नुकसान हुआ है, हालांकि वो अभी भी नंबर 5 पर मौजूद हैं. उनके पास 745 रेटिंग प्वाइंट हैं.
- श्रेयस अय्यर- श्रेयस अय्यर एक स्थान का जंप लेकर अब 8वें नंबर पर काबिज हो गए हैं. उनके पास 702 रेटिंग प्वाइंट हैं.
- केएल राहुल- केएल राहुल ताजा रैंकिंग में 15वें नंबर पर हैं. उनके पास 632 रेटिंग प्वाइंट हैं. राहुल फाइनल में चलते हैं और और ऊपर आ सकते हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें