ICC ODI Ranking: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो चुका है। सीरीज में भारत को केवल एक ही जीत मिली, जबकि न्यूजीलैंड ने शेष दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली। बावजूद इसके, ICC ने अपनी ताज़ा वनडे रैंकिंग जारी की है और टीम इंडिया अभी भी नंबर 1 की पोज़ीशन पर बनी हुई है।

बता दें कि सीरीज में हार के बाद ICC की ताज़ा रैंकिंग में टीम इंडिया की रेटिंग 119 हो गई है। सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम की रेटिंग 121 थी, यानी दो मैच हारने के बाद टीम को दो अंक की गिरावट का सामना करना पड़ा। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम की रेटिंग 113 से बढ़कर 114 हो गई है। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच केवल 5 अंकों का अंतर रह गया है, जो दर्शाता है कि नंबर 1 की पोज़ीशन के लिए दोनों टीमों के बीच मुकाबला और भी रोचक होने वाला है।

गौरतलब है कि भारतीय टीम का अगर ऐसा प्रदर्शन जारी रहा, तो नंबर 1 की कुर्सी बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। आगामी जुलाई में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर तीन वनडे मैच खेलेगी, और तब रेटिंग में बदलाव देखने को मिल सकता है।

टी20 इंटरनेशनल में भी टीम इंडिया नंबर 1

टी20 इंटरनेशनल में भी भारत की स्थिति मजबूत है। टीम इंडिया नंबर 1 की कुर्सी पर कायम है। हालांकि, अगले महीने से ICC टी20 विश्व कप खेला जाएगा, जिसमें सभी टीमें अपने दमखम का प्रदर्शन करेंगी। मार्च में विश्व कप के परिणाम के साथ टी20 रैंकिंग पर भी असर पड़ सकता है और पता चलेगा कि इस बार विश्व विजेता कौन बनता है।

इसे भी पढ़ें: ICC ने बांग्लादेश के T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पर BCB को दिया 21 जनवरी का अल्टीमेटम, इस टीम को विकल्प के तौर पर मिल सकता है मौका…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H