ICC Player Of The Month: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने गुरुवार को मार्च महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ (Player Of The Month) के दावेदारों के नामों की घोषणा कर दी है. पुरुषों में न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन (Kane Williamson), बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hassan) और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के आसिफ खान (Asif Khan) को मार्च महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया है.

आईसीसी (ICC) ने मार्च महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ियों की सूची भी जारी कर दी है. इसमें एसोसिएट देश के खिलाड़ियों को जगह दी गई है. पापुआ न्यू गिनी से दो खिलाड़ियों सिबोना जिमी और रवीना ओए तथा रवांडा की हेनरीट इशिम्वे को शामिल किया गया है. बता दें कि, आईसीसी प्रत्येक महीने क्रिकेट के तीनों प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुरुष और महिला वर्ग से 3-3 खिलाड़ियों का चयन करता है.

फरवरी, 2023 का प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार को ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर और इंग्लैंड के हैरी ब्रुक ने जीता था. महिला वर्ग में दुनिया की नंबर-1 ऑलराउंडर गार्डनर इंग्लैंड की हरफनमौला खिलाड़ी नैट स्किवर और दक्षिण अफ्रीकी बैटर लौरा वोलफार्ट को मात देकर यह अवार्ड अपने नाम किया. वहीं, पुरुषों में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रुक को न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. इसके साथ ही वह पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के बाद दो बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए.