ICC player of the month award: क्रिकेट जगत में एक बार फिर से रोमांचक टक्कर देखने को मिल रही है। जुलाई महीने के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड की दौड़ में भारत के युवा कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आमने-सामने हैं। इनके साथ इस रेस में दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी वियान मुल्डर का नाम भी शामिल है।
गिल का शानदार प्रदर्शन जारी

शुभमन गिल के लिए जुलाई का महीना बेहद खास रहा। पहली बार भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम अनुभवहीन होने के बावजूद 2-2 की बराबरी हासिल करने में सफल रही।
गिल ने सीरीज में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार पारियां खेलीं। खासकर एजबेस्टन टेस्ट में उनका प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा, जहाँ उन्होंने पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन बनाए। यानी एक ही टेस्ट मैच में कुल 430 रन, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक टेस्ट में दूसरा सबसे बड़ा योग है। पूरी सीरीज में गिल ने 754 रन बनाए, औसत रहा शानदार 75.40 का।
गिल पहले भी तीन बार जीत चुके हैं यह अवॉर्ड
गिल पहले भी तीन बार यह अवॉर्ड जीत चुके हैं। पहली बार जनवरी 2023, दूसरी बार सितंबर 2023 और फिर फरवरी 2025 में तीसरी बार उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल किया है। अगर वह जुलाई का यह खिताब जीतते हैं, तो ये उनका चौथा ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड होगा।
बेन स्टोक्स का ऑलराउंड जलवा

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया। जुलाई महीने में उन्होंने 251 रन बनाए औसत रहा 50.20 और साथ ही 12 विकेट भी चटकाए औसत 26.33 का रहा।
स्टोक्स को लगातार दो टेस्ट मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। पहले लॉर्ड्स में उनके ऑलराउंड खेल ने इंग्लैंड को जीत दिलाई और फिर ओल्ड ट्रैफर्ड में उन्होंने 141 रन की तूफानी पारी खेली और साथ में पांच विकेट भी झटके, जिससे मैच का रुख ही पलट गया।
वियान मुल्डर का ऐतिहासिक प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर ने भी जुलाई में क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया। जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कप्तानी करते हुए उन्होंने दूसरे टेस्ट में नाबाद 367 रन ठोक दिए – जो दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।
दोनों मैचों में उन्होंने कुल 531 रन, औसत 265.50 और साथ ही गेंद से भी 7 विकेट लिए। उनकी परफॉर्मेंस ने उन्हें ICC की इस नॉमिनेशन सूची में मजबूती से खड़ा किया है।
किसके नाम होगा अवॉर्ड?
तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा है, लेकिन मुकाबला मुख्य रूप से शुभमन गिल और बेन स्टोक्स के बीच माना जा रहा है। गिल की कप्तानी और बल्ले से योगदान, बनाम स्टोक्स की ऑलराउंड काबिलियत के आगे क्रिकेट फैंस के लिए ये फैसला करना मुश्किल हो गया है कि असली ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ कौन है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि ICC का यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड किसके नाम होता है। क्या गिल चौथी बार इस सम्मान को अपने नाम करेंगे, या स्टोक्स छीन लेंगे बाज़ी?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H