ICC Player of the Month: न्यूजीलैंड (New Zealand cricket team) के युवा हरफनमौला खिलाड़ी रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अक्टूबर महीने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ (ICC Player of the Month) चुना है. उन्हें यह सम्मान पहली बार मिला है. इस खिलाड़ी ने बीते कुछ समय में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में सर्वाधिक रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यह पुरस्कार दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) और भारत के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को पीछे छोड़ते हुए अपने नाम किया है.
बता दें कि, कीवी टीम का युवा सनसनी रचिन ने अपने पहले विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अक्टूबर महीने में खेले गए छह मैचों में 81.20 की औसत से 406 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप के उद्घाटन मैच में इस खिलाड़ी ने नाबाद 123 रनों की पारी खेली थी. रचिन ने इसके बाद खूब सुर्खियां बटोरीं और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 रन की एक और यागदार पारी खेली थी. 23 वर्षीय यह खिलाड़ी इस विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक नौ मैचों में 70.62 की औसत से 565 रन बनाए हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 108.44 की रही है. इस खिलाड़ी ने विश्व कप में अब तक तीन शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 123 रन रहा है.
गौरतलब है कि बुमराह ने अक्टूबर में 14 विकेट झटके हैं. उन्होंने विश्व कप में प्रति ओवर सिर्फ 3.91 रन दिए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अफगानिस्तान के खिलाफ 39 रन देकर चार विकेट रहा है. वहीं, डिकॉक ने अक्टूबर में 431 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने तीन शतकीय पारियां खेली थी. उन्होंने अब तक इस विश्व कप में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ा है. ज्ञात हो कि, रचिन ने श्रीलंका के खिलाफ इस वर्ष मार्च में अपना वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 21 वनडे की 17 पारियों में 47.12 की औसत से 754 रन बनाए हैं. उनके नाम तीन शतक और इतने ही अर्धशतक दर्ज है. उनका सर्वोच्च स्कोर 123 रन है. गेंदबाजी में उन्होंने 21 मैच में 5.91 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट झटके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 60 रन देकर चार विकेट है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें