ICC Player of the Month: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सितंबर महीने (September) के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना है. इस युवा बल्लेबाज ने बीते महीने एशिया कप (Asia Cup 2023) में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने ये पुरस्कार अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और इंग्लैंड के डेविड मलान (Dawid Malan) को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया है. गिल एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने छह मैचों में 75.50 की उत्कृष्ट औसत और 93.49 की स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक भी निकले थे, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 121 रन था. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में 74 और 104 रन की पारी भी खेली थी.

बता दें कि, गिल ने इस सम्मान के साथ ही एक उपलब्धि हासिल कर ली है. वह दो बार ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ (Player of the month) चुने जाने वाले भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले जनवरी 2023 में उन्हें जबरदस्त प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार मिला था. उनके अलावा विकेटकीपर ऋषभ पंत, अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और पूर्व कप्तान विराट कोहली 1-1 बार प्लेयर ऑफ द मंथ का पुस्कार जीत चुके हैं.

गिल डेंगू के कारण मौजूदा विश्व कप के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाए थे. अब उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ 14 अक्टूबर को होने वाले मैच के भारत की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बना पाते हैं या नहीं. सिराज ने एशिया कप के दौरान पांच मैचों 12.20 की औसत से 10 विकेट झटके थे. मलान विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीन मैचों में 92.33 की औसत से 277 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक भी शामिल था. ज्ञात हो कि, महिलाओं में सितंबर महीने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू (Chamari Athapaththu) को चुना गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें