Sports News. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) क्रिकेट को फुटबॉल की बराबरी में लाने की पूरी कोशिश कर रहा है. दुनिया में सबसे ज्यादा किसी खेल को पसंद किया जाता है तो वह फुटबॉल है. लेकिन, क्रिकेट ने भी पिछले कुछ वर्षों में अपने पैर पसारे हैं. इसके पीछे आईसीसी द्वारा क्रिकेट के तीनों प्रारूप में विश्व कप का आयोजन के कन्सेप्ट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अभी लंदन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेला जा रहा है जिसके बाद इस वर्ष के अंत में भारत में पुरुषों का वनडे विश्व कप का आयोजन किया जाएगा. वहीं, अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में 2024 में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) खेला जाएगा.

आईसीसी क्रिकेट प्रशंसकों को आराम देने के मूड में नहीं है. इसलिए, उसने टी20 विश्व कप के आयोजन स्थल को बदले जाने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि यह पूर्व निर्धारित जगहों पर ही होगा. आईसीसी ने स्पष्ट किया कि अगले वर्ष टी20 विश्व कप का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए में ही किया जाएगा और इसके आयोजन स्थल में कोई बदलाव नहीं होगा. आईसीसी के प्रवक्ता ने बताया कि हाल ही में दोनों मेजबान देशों में निरीक्षण का कार्य पूरा हो गया है और जून 2024 में होने वाले आयोजन की तैयारियां पूरे जोरों पर है.

प्रवक्ता ने कहा कि अगले वर्ष का टी20 विश्व कप जून में निर्धारित है और एकमात्र अन्य संभावित स्थान इंग्लैंड है. अगर कोई इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से पूछे कि क्या वे 2024 में मेजबानी कर सकते हैं तो जवाब बिलकुल साफ होगा, वे नहीं कर सकते. इसलिए आयोजन स्थल में बदलाव की संभावना पैदा ही नहीं होती है. इंग्लैंड के अगले वर्ष के होने वाले मैचों पर एक नजर डालने से किसी को भी इसकी पुष्टि हो जाएगी.

बता दें कि, पहले दावा किया गया था कि अमेरिका क्रिकेट में प्रशासनिक अनिश्चितता के कारण टूर्नामेंट को यूनाइटेड किंगडम (इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड को मिलाकर) को सौंप जा सकता है. लेकिन अब इसको लेकर चीजें साफ हो गई हैं. इसीबी के प्रवक्ता ने बताया कि आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 को वेस्टइंडीज और अमेरिका से स्थानांतरित करने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.