स्पोर्ट्स डेस्क– बस कुछ दिन और फिर टीम इंडिया का बैक टू बैक घमासान शुरू होने जा रहा है, इसी महीने भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी, और फिर उसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहां टीम इंडिया के सामने कई चुनौतियां होंगी, लेकिन उससे पहले ही आईसीसी ने रैंकिंग जारी कर दी है, जहां भले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ पर बैन लगा हुआ है, लेकिन फिर भी अभी तक उन्हें टेस्ट बल्लेबाज की नंबर-1 रैंकिंग से कोई भी बल्लेबाज पीछे नहीं कर सका है।

आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग
आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है, जिसमें टेस्ट बल्लेबाजों की रैकिंग में अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ 929 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नंबर-1 पर हैं, दूसरे नंबर पर 912 रेटिंद प्वाइंट्स के साथ विराट कोहली हैं, तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट 855 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ हैं, तो वहीं चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन 847 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ हैं, एक तरह से देखा जाए तो भले ही स्टीवन स्मिथ पर बैन लगा हुआ है, लेकिन फिर भी उनके इतने प्वाइंट्स हैं कि अभी तक टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में उन्हें नंबर वन से कोई हटा नहीं सका है। इसके अलावा पांचवें नंबर पर डेविड वार्नर हैं, तो वहीं छठे नंबर पर भारत के चेतेश्वर पुजारा हैं।

टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग
टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो यहां टॉप टेन गेंदबाजों में आर अश्विन और रवींन्द्र जडेजा का नाम है, आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर 897 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका के कैगिसो रबादा हैं, 892 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं, 845 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका के वर्नन फिलैंडर हैं, चौथे नंबर पर भारत के रविंन्द्र जडेजा हैं, जडेजा के 844 रेटिंग प्वाइंट्स हैं, पांचवें नंबर पर भारत के ही आर अश्विन हैं अश्विन के 803 रेटिंग प्वाइंट्स हैं।

टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग
आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में ऑलराउंडर्स की बात करें तो बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पहले नंबर पर हैं, रवींन्द्र जडेजा दूसरे नंबर पर हैं। वर्नन फिलैंडर तीसरे नंबर पर, आर अश्विन चौथे नंबर पर हैं।

टेस्ट रैंकिंग में टीम
टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर-1 पर बनी हुई है, भारतीय टीम 125 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर है, दूसरे नंबर पर 112 रेटिंग के साथ साउथ अफ्रीका है, तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड है, पांचवें नंबर पर इंग्लैंड की टीम है।
इसके अलावा भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है, वनडे फॉर्मेट में पहले नंबर पर इंग्लैंड की टीम है, तो वहीं टी-20 रैंकिंग में तीसरे नंबर पर है, इस फॉर्मेट में पहले नंबर पर पाकिस्तान और दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है।