Sports Desk. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी किया. वनडे रैंकिंग (One Day Ranking) में भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शीर्ष-10 में अपना स्थान सुरक्षित रखा है. वेस्टइंडीज सीरीज (IND vs WI Odi Series) के दौरान तीसरे और निर्णायक वनडे में उन्होंने 85 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली जिससे उन्हें से दो अंकों का फायदा हुआ है और वह अब 5वें स्थान पर बने हुए हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का 743 रेटिंग अंक है. शीर्ष-10 में शामिल एक अन्य भारतीय विराट कोहली (Virat Kohli) हैं जिन्होंने अपना 9वां स्थान बरकरार रखा है. उनके 705 रेटिंग अंक हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 693 अंकों के साथ 11वें स्थान पर हैं.

बता दें कि, वनडे रैंकिग में बल्लेबाजी की सूची में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Pakistan’s Captain Babar Azam) 886 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं. शीर्ष-10 में बाबर सहित पाकिस्तान के तीन बल्लेबाज शामिल हैं. फखर जमां (755) और इमाम उल हक (745) ने क्रमश: तीसरा और चौथा स्थान सुरक्षित रखा है. दूसरे स्थान पर 777 रेटिंग अंक के साथ दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज रासी वैन डर डुसेन हैं. शीर्ष-5 में कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अपनी जगह नहीं बना सका हालांकि टॉप-10 में डेविड वार्नर 7वें और स्टीव स्मिथ 10वें स्थान पर हैं. आयरलैंड के बल्लेबाज हैरी टैक्टर के वार्नर के समान 726 रेटिंग अंक है लेकिन वह छठे स्थान पर हैं.

गौरतलब है कि भारत में इस वर्ष पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) का आयोजन होगा. इसके मद्देनजर खिलाड़ियों की आईसीसी रैंकिंग उनके मनोबल को अपना 100 प्रतिशित देने के लिए प्रेरित करेगा. नई जारी रैंकिंग में टीमों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर बना हुआ है और उसके 118 अंक हैं. वहीं, 116 अंकों के साथ पाकिस्तान दूसरे जबकि 115 अंकों के साथ भारत तीसरे स्थान पर काबिज है. चौथे और 5वें स्थान पर क्रमश: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम है.