VIRAT KOHLI: विराट कोहली ने पिछले एक साल से अधिक समय से कोई टी20 इंटरनेशल नहीं खेला था, इसके बाद भी टी20 इंटरनेशनल रेटिंग में उन्होंने कमाल कर दिखाया है.
VIRAT KOHLI: क्रिकेट के इतिहास में कुछ खिलाड़ी सिर्फ मैच नहीं खेलते, वो एक युग रचते हैं. विराट कोहली उन्हीं में से एक हैं. साल 2024 में जब उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया और फिर 2025 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहातो क्रिकेट की दुनिया जैसे कुछ पल के लिए थम गई, लेकिन विराट की कहानी वहीं खत्म नहीं हुई. उन्होंने जाते-जाते वो मुकाम हासिल किया, जहां पहुंचना बाकी दिग्गजों का भी सपना रह गया.
आईसीसी की ताजा रैंकिंग 16 जुलाई 2025 को जारी हुई, जिसके मुताबिक विराट कोहली को टी20 इंटरनेशनल में 909 रेटिंग पॉइंट्स मिले हैं. यह आंकड़ा न केवल शानदार है, बल्कि ऐतिसाहिक है, क्योंकि इसे हासिल करने वाले विराट ने इतिहास रचा है. उन्होंने वो कर दिखाया जो इससे पहले ना तो किसी ने सोचा था और ना ही किया था.
विराट ने कर दिया बड़ा कमाल
दरअसल, विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में 900+ रेटिंग पॉइंट पाने वाले दुनिया के पहले और इकलौते क्रिकेटर बन गए हैं. यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे वर्ल्ड क्रिकेट अब ‘कोहली बेंचमार्क’ कहकर याद रखेगा. आईसीसी रैंकिंग के इतिहास पर नजर डालें तो अब तक टेस्ट में 57 खिलाड़ी 900 से ज्यादा रेटिंग प्वाइंट हासिल कर चुके हैं, जबकि वनडे क्रिकेट में केवल 14 और टी20 में महज 5 खिलाड़ी इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं.
संन्यास के बाद रचा इतिहास
कोहली का ये आंकड़ा खास इसलिए है, क्योंकि उन्होंने ये रेटिंग रिटायरमेंट के बाद हासिल की. यानी उनके आखिरी टी20 पलों की कीमत आईसीसी तक ने इतनी ऊंची आंकी कि उन्हें इतिहास के पन्नों में दर्ज करना पड़ा है. इस तरह उन्होंने टेस्ट और टी20 से संन्यास के बाद ये इतिहास रचता है.
1202 दिनों तक नंबर-1 बने रहे कोहली
टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर टी20 में खेलने वाले विराट ने करियर की बेस्ट रेटिंग 7 सितंबर 2014 में हासिल की थी. वो 1202 दिनों तक लगातार टी20 के नंबर 1 बैटर रहे थे. विराट 909 पॉइंट्स हासिल करने के बाद टी20 में बेस्ट रेटिंग हासिल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले इंग्लैंड के डेविड मलान 919 पॉइंट्स के पहले नंबर पर और सूर्यकुमार यादव 912 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
वनडे में हाई रेटिंग प्वाइँट हासिल किए
दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज विराट के खाते में अंतरराष्ट्रीय टी20 में 909 रेटिंग प्वाइंट दर्ज हो गए हैं, जबकि टेस्ट करियर में विराट अधिकतम 911 और वनडे में 937 रेटिंग प्वाइंट तक पहुंचे. अपने करियर के तीनों फॉर्मेट में से वनडे में उन्होंने सबसे ज्यादा रेटिंग प्वाइंट हासिल किए हैं.
कब एक्शन में दिखेंगे विराट कोहली
अब जब विराट कोहली टेस्ट और टी20 को अलविदा कह चुके हैं, तो फैंस की निगाहें वनडे पर टिकी हैंय बांग्लादेश के खिलाफ अगस्त की वनडे सीरीज रद्द होने के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर की वनडे सीरीज में एक बार फिर मैदान में दिखेंगे. हालांकि इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ अगर वनडे सीरीज हुई तो वो मैदान पर जलवा दिखाने के लिए उतरेंगे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H