T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्ट इंडीज़ की मेजबानी में खेले जा रहा टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. भारतीय समयानुसार कल सुबह 6 बजे से टूर्नामेंट का पहला सेमीफइनल मुकाबला अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. वहीं शाम 8 बजे भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफइनल मैच होगा. यह मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन मैच से पहले आई एक खबर ने इंग्लिश टीम की टेंशन बढ़ा दी है.

दरअसल इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. यदि बारिश आती है और सेमीफाइनल मुकाबला धुलता है तो क्या होगा? क्या इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है? मैच रद्द होता है तो क्या भारतीय टीम बाहर होगी? आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब…

टूर्नामेंट में अब तक अजेय है भारतीय टीम

कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में कोई भी मैच नहीं गंवाया है. टीम ने ग्रुप स्टेज और फिर सुपर-8 में अपने सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. सबसे अच्छी बात भारतीय टीम के लिए यह रही है कि उसने सुपर-8 के अपने ग्रुप-1 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री की है. जिसका इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफइनल में भारतीय टीम को मिल सकता है.

बारिश हुई तो टीम इंडिया की होगी बल्ले-बल्ले

बता दें कि इस वर्ल्ड कप में एक सस्पेंस ये है कि दूसरे सेमीफाइनल के लिए ICC ने कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा है. जबकि पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व-डे रखा गया है. क्योंकि भारत-इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल स्थानीय समयानुसार 27 जून को सुबह साढ़े 10 से खेला जाएगा। ऐसे में मैच को कराने के लिए पूरा दिन होगा. इसी वजह से इस मैच में बल्क में 250 मिनट दिए गए हैं. यानी बारिश की वजह से मैच रुकने के बाद 250 मिनट तक इंतजार किया जाएगा और ओवर्स में कोई कटौती नहीं होगी. अगर इस बीच बारिश रुकती है और मैच शुरू होता है तो पूरा मैच होगा. 250 मिनट के बाद भी अगर बारिश जारी रहती है तो मैच को रद्द कर दिया जाएगा और भारतीय टीम सुपर-8 के ग्रुप-1 को टॉप करने की वजह से फाइनल में पहुंच जाएगी. जबकि ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर रही इंग्लैंड टीम बाहर हो जाएगी. इतना ही नहीं, आईसीसी ने ये भी साफ कर दिया है कि सेमीफाइनल और फाइनल में कम से कम 10 ओवर का मैच होना जरूरी है.

जानिए गुयाना की वेदर रिपोर्ट

AccuWeather के अनुसार, गुयाना में भारत-इंग्लैंड के सेमीफाइनल के दौरान बारिश की संभावना बनी हुई है। मैच की शुरुआत में देरी हो सकती है क्योंकि स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक (भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से सुबह 3:30 बजे तक) 35% से 68% बारिश की संभावना है. पूरे मैच के दौरान प्रोविडेंस स्टेडियम पर बादल छाए रहेंगे. तेज बारिश के कारण मैच में लगातार देरी हो सकती है. मौसम विभाग ने गुरुवार को सुबह गरज के साथ भारी बारिश की 60% संभावना जताई है.

भारत और इंग्लैंड का स्क्वॉड इस प्रकार है

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, व‍िराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्द‍िक पंड्या और मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड टीम

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉप्ली और मार्क वुड.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H