स्पोर्ट्स डेस्क- आईसीसी ने साल 2022 में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है। साल 2022 में महिला वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन न्यूजीलैंड में होना है, इसकी मेजबानी न्यूजीलैंड को दी गई है, जो 4 मार्च से 3 अप्रैल तक खेला जाएगा।

आईसीसी ने जारी किया शेड्यूल

आईसीसी ने मंगलवार को 31 मैचेस के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है, जिसमें ये विमेंस वनडे वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड में 4 मार्च से 3 अप्रैल 2022 तक खेला जाएगा। न्यूजीलैंड और क्वालीफायर के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच 4 मार्च को टोरंगा में आयोजित किया जाएगा।

भारतीय टीम के मुकाबले

भारतीय टीम 6 मार्च को टौरंगा में क्वालीफायर टीम के खिलाफ मैच के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी, भारतीय टीम 10 मार्च को हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी, इसके बाद 12 मार्च को हेमिल्टन में ही एक और क्वालीफायर मैच खेलेगी, 16 मार्च को टौरंगा में भारतीय महिलाओं का सामना इंग्लैंड से होगा, ये दोनों टीम पिछले वर्ल्ड कप जो साल 2017 में हुआ था उसकी फाइनल में पहुंचने वाली टीम थीं, इंग्लैंड की टीम ने फाइनल मुकाबले में बाजी मारी थी।

भारतीय टीम के बाकी लीग मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 मार्च, क्वालीफायर टीम के कइलाफ  और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 22 मार्च और साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ 27 मार्च को खेला जाएगा।

सेमीफाइनल और फाइनल

इसके अलावा वेलिंग्टन में 30 मार्च और 31 मार्च को क्राइस्टचर्च में टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे, और फिर इसके बाद 3 अप्रैल को क्राइस्टचर्च में फाइनल घमासान होगा, जहां विश्व विजेता टीम का फैसला होगा।

इन शहरों में होंगे मुकाबले

न्यूजीलैंड के इन 6 शहरों में टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें ऑकलैंड, टौरंगा, हैमिल्टन, वेलिंग्टन, क्राइस्टचर्च, और डुनेडिन शामिल हैं।

पुरस्कार राशि

इस टूर्नामेंट में पुरस्कार राशि की बात करें तो 55 लाख डॉलर इस टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि रहेगी, जो कि पिछली बार की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक है और साल 2013 से सौ फीसदी अधिक है।