दिल्ली. इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. टीम ने भले ही साउथ अफ्रीकी टीम को धूल चटा दी हो लेकिन अफ्रीकी खिलाड़ी मैदान पर अक्सर ऐसा कुछ कर जाते हैं जिससे खेल भावना को चोट पहुंचती है. इस बार अफ्रीकी पेसर कैसिगो रबाड़ा ने कुछ ऐसा किया कि जिसकी भारी कीमत उनको चुकानी पड़ी.
दरअसल एलिजाबेथ मैदान पर केले गए पांचवे वन डे के दौरान रबाड़ा ने शिखर धवन के आउट होने के बाद न सिर्फ उन पर इशारा किया बल्कि उनको भड़काते हुए उन्हें बाय बाय भी कहा. आईसीसी की धारा 2.1.7 में इस तरह का व्यवहार वर्जित है. उनकी अंपायरों ने शिकायत मैच के रेफरी से की. जिसे स्वीकार कर लिया गया औऱ उन पर न सिर्फ मैच फीस का 15 फीसदी राशि का जुर्माना लगाया गया बल्कि उन पर एक डिमेरिट प्वाइंट भी लगाया गया.
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज में 4-1 से बढ़त बनाकर सीरीज पर कब्जा कर चुकी है. इतना ही नहीं साउथ अफ्रीकी टीम पर तय समय में पूरे ओवर न कर पाने पर मैच फीस का दस फीसदी जुर्माने के तौर पर लगाया गया था.