स्पोर्ट्स डेस्क- वनडे क्रिकेट को दिलचस्प बनाने के लिए आईसीसी ने अब वनडे सुपर लीग शुरू की है, ये लीग वर्ल्ड क्रिकेट के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि इस लीग के माध्यम से ही  साल 2023 में भारत में जो वर्ल्ड कप का खेला जाएगा उसके लिए टीम क्वालीफाई करेंगी।

मतलब भारत में साल 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए ये क्वालीफायर मुकाबला होगा। इस तरह की सुपर लीग आईसीसी का कराने का मकसद ही यही है कि क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट को और दिलचस्प बनाया जा सके।

आईसीसी ने इस सुपर लीग को लेकर साफ कहा है कि साल 2023 में मेजबान भारत और वनडे सुपर लीग में टॉप पर रहने वाली अगली सात टीम सीधे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।

वर्ल्ड सुपर लीग की शुरुआत वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच सीरीज के साथ ही शुरू होगी, दोनों ही देशों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 30 जुलाई से होनी है, आईसीसी के मुताबिक इसके अलावा बाकी के कार्यक्रम का ऐलान बाद में किया जाएगा।

आईसीसी के महाप्रबंधक ज्योफ अलार्डिस के मुताबिक ये लीग अगले तीन साल में वनडे क्रिकेट की अहमियत को बढ़ाएगी, क्योंकि इस लीग में ही साल 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का क्वालिफिकेशन जो दांव पर लगा होगा।

जानिए क्या होगा नियम

आईसीसी के इस वनडे सुपर लीग में टोटल 13 टीम हिस्सा लेंगी, जिसमें आईसीसी के 12 पूर्ण सदस्य और नीदरलैंड शामिल है, नीदरलैंड की टीम ने वर्ल्ड क्रिकेट सुपर लीग साल 2015-17 जीतकर सुपर लीग में जगह बनाई है।

सुपर लीग में हर टीम तीन मैच की चार सीरीज अपने देश में और चार विदेशी सरजमीं पर खेलेगी।

जो पांच टीम सुपर लीग से सीधे क्वालीफाई करने में असफल रहेंगी, वो क्वालीफायर 2023 में पांच एसोसिएट टीमों के साथ चुनौती पेश करेंगी। और इनमें से दो टीम भारत में होने वाले 10 टीमों के वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।

हर टीम को जीत के लिए 10 अंक मिलेंगे, जबकि टाई और बनतीजा और रद्द होने वाले मैच के लिए पांच अंक दिए जाएंगे, हार के लिए कोई अंक नहीं मिलेगा। टीमों की रैंकिंग आठ सीरीज से मिले प्वाइंट्स के आधार पर की जाएगी। दो या अधिक टीमों के समान प्वाइंट्स होने पर स्थान तय करने के लिए रूल्स बनाए गए हैं।

बहरहाल वनडे क्रिकेट को दिलचस्प बनाने के लिए आईसीसी ने नया दांव खेला है अब देखना ये है कि वनडे क्रिकेट में क्या ये सुपर लीग जान फूंक पाएगी।