नई दिल्ली। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज रविवार को क्वालिफाइंग राउंड से हो रहा है. पहला मुकाबला ग्रुप-बी में ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेले जाने वाले मैच से होगा. दिन का दूसरा मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच होगा. क्वालिफाइंग राउंड में 8 टीमों को दो ग्रुप ए और बी में बांटा गया है. दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें मुख्य ग्रुप स्टेज के लिए क्वालिफाई करेंगी.
पहले मैच के लिए ओमान और पापुआ न्यू गिनी अपने-अपने स्तर पर अच्छी तरह से तैयार हैं. ओमान ने हांगकांग को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप में जगह बनाई थी. इसके अलावा ओमान ने हाल ही में भारत की घरेलू टीम मुंबई को 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया था. वहीं पापुआ न्यू गिनी की टीम सितंबर में ही ओमान पहुंच चुकी है, और यहां के ग्राउंड से अच्छी तरह वाकिफ हो चुकी है.
दिन का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा. ग्रुप बी से यह दोनों टीमें मुख्य ग्रुप स्टेज के लिए क्वालिफाई करने की दावेदार मानी जा रही हैं. बांग्लादेश ने हाल के दिनों में टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. अपने घरेलू मैदानों पर उसने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया. इसके बाद न्यूजीलैंड को 5 मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक