Latest ICC T201 Rankings: आईसीसी ने बुधवार को टी20 खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी की. बल्लेबाजों की इस सूची में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 13 स्थान की लंबी छलांग लगाकर टॉप 10 में पहुंच गए हैं. ऋतुराज 662 रेटिंग अंकों के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने जिम्बाब्वे खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 77 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके एक छक्के निकलें.

75वें स्थान पर पहुंचे अभिषेक

दूसरे टी20 मुकाबले में धमाकेदार पारी खेलने वाले बल्लेबाज अभिषेक शर्मा टी 20 रैंकिंग में 75 वें पायदान पर आ गए है. अपने डेब्यू मुकाबले में जीरो पर आउट होने के बाद दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने 47 गेंदों में 100 रन की शानदार पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 8 छक्के और 7 चौके निकले थे. वह भारतीय टीम के लिए सबसे कम पारियों में शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए.

रिंकू सिंह को भी हुआ फायदा

आईसीसी टी20 रैंकिंग में ऋतुराज, अभिषेक के साथ-साथ रिंकू सिंह को भी फायदा हुआ है. रिंकू चार पायदान ऊपर चढ़कर 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 22 गेंदों में 48 रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और पांच छक्के शामिल हैं. जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने भी 25 स्थान की छलांग लगाई है. वह आईसीसी की टी20 रैंकिंग में 96 स्थान पर आ गए हैं. वहीं पहले पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ट्रेविस हेड रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं. भारतीय टीम के सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर हैं. वहीं टॉप 10 में भारतीय टीम के 2 बल्लेबाज हैं.

कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को रैंकिंग में नुकसान

गेंदबाजी रैंकिंग के शीर्ष 10 स्थानों में भी बदलाव देखने को मिला है. ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा 7वें, अफगानिस्तान के फजल हक फारूकी 8वें और श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज महेश थीक्षाना 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं भारतीय टीम के कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को जिम्बाब्वे की सीरीज में आराम दिया गया है. जिसके चलते उन्हें आईसीसी रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ा है. वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में पहले दो मुकाबलों में छह विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई को आठ स्थान का फायदा हुआ है. वह अब 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के गेंदबाज आदिल रशीद टॉप पर बने हुए हैं.

वानिंदु हसरंगा बने टी20 के नंबर 1 ऑलराउंडर

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से एक हफ्ते के अंदर-अंदर बादशाहत छिन गई. टी20 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद वह टी20 के नंबर वन ऑलराउंडर बन गए थे, लेकिन वह अब नंबर से दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं. वह 213 अंक के साथ दूसरे और श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा 222 अंक के साथ पहले स्थान पर मौजूद है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H