ICC T20 Rankings: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अब नई रैंकिंग जारी कर दी गई है. टी20 बॉलर्स की रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है। अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह की रैंकिंग में काफी सुधार देखने को मिला है. वहीं वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को अपने शानदार प्रदर्शन का इनाम आईसीसी टी20 रैंकिंग में मिला है. जस्सी 12 गेंदबाजों को पछाड़ते हुए आगे निकल गए हैं. आइए जानते हैं कि गेंदबाजों की टी20 रैंकिंग में उनका कौन-सा स्थान है?

बता दें कि T20I मेंस बॉलिंग रैंकिंग में एनरिक नॉर्खिया ने 7 स्थान की छलांग लगाई और दूसरा स्थान हासिल किया. बॉलिंग रैंकिंग के टॉप पर आदिल राशिद 718 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ मौजूद है. भारतीय टीम के गेंदबाजों की बात की जाए तो अक्षर पटेल 7वें स्थान पर आ गए हैं. इससे पहले वह 8वें स्थान पर थे. कुलदीप यादव 3 स्थानों की छलांग लगाकर 8वें नंबर पर आ गए हैं. अर्शदीप सिंह को भी अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है. वह अब 4 स्थानों की छलांग के साथ 13 नंबर आ गए हैं.

बुमराह ने 1 महीने में लगाई 88 स्थानों की छलांग

गौरतलब है कि जो जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले टॉप 100 में ही नहीं थे लेकिन बीते एक महीने में उन्होंने 88 स्थानों की छलांग लगाई और वह अब 12 स्थान पर पहुंच गए हैं. बुमराह की टी20 में 640 रेटिंग दर्ज हैं और वह अब अर्शदीप सिंह से भी आगे निकले गए हैं. हालांकि, दोनों के स्थान में ज्यादा फर्क नहीं है. वह 635 रेटिंग के साथ 13वें नंबर पर है. दरअसल, जसप्रीत बुमराह टी20I फॉर्मेट से दूर थे, जिसके चलते वह रैंकिंग में नीचे खीसक गए थे. लेकिन जैसे ही उन्होंने वापसी की तो रैंकिंग में भी उन्होंने अपना दबदबा बना लिया.

टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रहे बुमराह ने भारत के लिए कुल 15 विकेट झटकी और टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली तीसरे बल्लेबाज रहे. उनसे आगे युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह हैं. उनके हाथ आठ पारियों में 17 विकेट लगी. हालांकि, जसप्रीत बुमराह विश्व कप के सबसे किफायती गेंदबाज रहें हैं. उन्होंने 4.17 की इकॉनमी से गेंदबाजी की, जो कि पूरे टूर्नामेंट का सबसे कम इकॉनमी रेट है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H