T20 World Cup 2026 venue controversy: ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बीच तनातनी गहराती जा रही है। टूर्नामेंट अगले महीने से प्रस्तावित है, लेकिन बांग्लादेश ने अपनी टीम को भारत भेजने से साफ इनकार कर दिया है। इस विवाद के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अब समाधान तलाशने में जुट गई है, ताकि टूर्नामेंट तय समय पर आयोजित हो सके।

जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ICC को दो पत्र लिखकर भारत में प्रस्तावित मैचों के वेन्यू बदलने की मांग की है। हालांकि, ICC की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इसी बीच बांग्लादेश सरकार के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरुल के बयान ने इस विवाद को और तूल दे दिया है।

भारत के बाहर कहीं भी खेलने को तैयार: नजरुल

आसिफ नजरुल ने 12 जनवरी को बांग्लादेश फुटबॉल फेडरेशन में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बांग्लादेश भारत को छोड़कर किसी भी देश में T20 वर्ल्ड कप के मैच खेलने को तैयार है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “हमने पहले भी कहा है कि हमारी आपत्ति भारत को लेकर है। हमने कोलकाता या किसी एक शहर का नाम नहीं लिया। अगर वेन्यू भारत से बाहर बदला जाता है चाहे वह श्रीलंका हो, पाकिस्तान हो या संयुक्त अरब अमीरात हमें कोई आपत्ति नहीं है।”

सुरक्षा और खिलाड़ियों को लेकर जताई चिंता

नजरुल ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि यह सच है या झूठ, कि पाकिस्तान ने हमारे टूर्नामेंट होस्ट करने का ऑफर दिया है। इसे पाकिस्तान में करवा लो, कोई दिक्कत नहीं। इसे यूनाइटेड अरब अमीरात में करवा लो, कोई दिक्कत नहीं। नजरुल ने कहा कि ICC की सिक्योरिटी असेसमेंट रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर वे मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम में चुनते हैं, तो दिक्कतें आ सकती हैं, जबकि उनके फैन्स अपनी नेशनल जर्सी पहनकर घूम नहीं सकते। हमने दो लेटर भेजे हैं और लेटर भेजने के बाद हम ICC से जवाब का इंतजार कर रहे हैं।

ICC पर गंभीर आरोप

बांग्लादेश सरकार के स्पोर्ट्स एडवाइजर ने ICC पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेलने पर किसी का एकाधिकार नहीं होना चाहिए। किसी पूरे खेल या टूर्नामेंट का भविष्य मार्केट मैनेजमेंट के आधार पर तय नहीं किया जा सकता। अगर ICC सच में एक ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन बनना चाहता है, और अगर ICC भारत के इशारों पर नहीं चलता है, तो हमें श्रीलंका में T20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका दिया जाना चाहिए। हम इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेंगे और जब हमारी टीम के एक खिलाड़ी के लिए खेलने का माहौल नहीं है और भारत का क्रिकेट बोर्ड आक्रामक सांप्रदायिक ताकतों के सामने झुक जाता है और कहता है कि मुस्तफिजुर को यहां खेलने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए, तो ICC को और क्या सबूत चाहिए, यह उनकी समझ में नहीं आता।

जवाब का इंतजार

फिलहाल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और सरकार दोनों ICC से जवाब का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, इस पूरे मामले पर BCCI या ICC की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अब सबकी नजरें ICC के फैसले पर टिकी हैं, जो तय करेगा कि T20 वर्ल्ड कप 2026 तय कार्यक्रम के मुताबिक होगा या वेन्यू में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H