T20 World Cup 2028: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) आने वाले वर्षों में क्रिकेट के दायरे को और बढ़ाने की दिशा में बड़ी योजना बना रही है। 2028 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में प्रस्तावित पुरुष टी20 वर्ल्ड कप को अब तक के सबसे भव्य संस्करण के रूप में आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में टीमों की संख्या 20 से बढ़ाकर 32 करने का प्रस्ताव रखा गया है।

यह प्रस्ताव हाल ही में सिंगापुर में हुई ICC की वार्षिक बैठक में सामने आया, जहां इस पर गंभीर चर्चा हुई। ICC इस विचार को आगे बढ़ाने के लिए छह सदस्यीय एक विशेष समिति का गठन कर चुकी है, जिसकी अगुवाई न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रोजर टूज़ कर रहे हैं। इस समिति में भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया समेत प्रमुख क्रिकेट देशों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

2026 में 20 टीमें, 2028 में हो सकती हैं 32

गौरतलब है कि 2026 में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें कुल 55 मुकाबले होंगे, जिनमें चार ग्रुप बनाए जाएंगे और फिर सुपर 8, सेमीफाइनल और फाइनल खेले जाएंगे। 2028 के लिए भी इसी फॉर्मेट को आगे बढ़ाते हुए 32 टीमों का खाका तैयार किया जा रहा है।

क्रिकेट के वैश्वीकरण की दिशा में बड़ा कदम

ICC का मानना है कि क्रिकेट को एक वैश्विक खेल के रूप में पहचान दिलाने में टी20 फॉर्मेट सबसे अहम भूमिका निभा सकता है। इसी सोच के तहत 2026 के वर्ल्ड कप में पहली बार इटली जैसी गैर-पारंपरिक टीम को शामिल किया गया है। अगर 2028 में 32 टीमों का प्रस्ताव लागू होता है, तो इससे एसोसिएट ही नहीं बल्कि अफिलिएट सदस्य देशों को भी वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिलेगा। इससे क्रिकेट यूरोप, अमेरिका, अफ्रीका और एशिया के कई नए क्षेत्रों में पहुंच सकता है।

आसान नहीं होगा आयोजन

हालांकि, 32 टीमों के वर्ल्ड कप का आयोजन करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए जरूरी व्यवस्थाएं, जैसे- स्टेडियम, होटल, टीमों की यात्रा और प्रसारण संबंधी सुविधाएं काफी जटिल होंगी। इसी को ध्यान में रखते हुए रोजर टूज़ की अगुवाई वाली समिति पूरे प्रस्ताव का गहराई से मूल्यांकन करेगी और अपनी सिफारिशें ICC को सौंपेगी।

इन सिफारिशों के आधार पर यह फैसला लिया जाएगा कि 2028 का टी20 वर्ल्ड कप 32 टीमों के साथ खेला जाएगा या नहीं। यदि यह प्रस्ताव लागू होता है, तो यह टूर्नामेंट क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय लिखेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H