दिल्ली. 19 सितंबर से IPL 2021 का दूसरा चरण शूरू हो गया है. वहीं, इसका फाइनल 15 अक्टूबर होगा. जिसके तुरंत बाद आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप का आगाज हो जाएगा. क्रिकेट फैंस को इस टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी20 विश्व कप के लिए एक अधिकारिक एंथम लॉन्च किया है.
टी20 वर्ल्ड कप का एंथम लॉन्च
आईसीसी टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से शूरू होने वाला है, जो यूएई और ओमान में खेला जाएगा. इसका फाइनल 14 नवंबर को होगा. टी20 विश्व कप से पहले आईसीसी ने एक एंथम लॉन्च किया है. जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली और वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड को एक नए अवतार में देखा जा रहा है.
बता दें कि बॉलीवुड के संगीत निर्देशक अमित त्रिवेदी के संगीत निर्देशन में तैयार एनिमिनेटेड फिल्म में दुनिया भर में टी20 के युवा प्रशंसकों तथा खेल के कुछ नामी दिग्गजों को शामिल किया गया है. कोहली और पोलार्ड के अलावा अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल भी एंथम में एक अलग अवतार के रुप में नजर आएगें.
इसे भी पढ़ें – IPL 14 : MI vs KKR के बीच होगी भिडंत, पिछला प्रदर्शन बरकरार रखना चाहेगी केकेआर …
क्रिकेट के महाकुंभ पर बोले क्रिकेटर्स
आईसीसी के हवाले से पोलार्ड ने कहा, ‘टी20 क्रिकेट ने यह साबित किया है कि वह लगातार अपने फैंस को आकर्षित करने के लिए कुछ नया करता रहता है. पूरी दुनिया भर में जितने भी लोग इस टूर्नामेंट को देखेंगे, मैं दुबई में उनका मनोरंजन करने के लिए काफी उत्साहित हूं’.
मैक्सवेल ने कहा, ‘आईसीसी टी20 विश्व कप काफी कठिन और मजेदार होने वाला है. कई टीमें हैं जो इस ट्रॉफी की हकदार हैं. हर मैच फाइनल की तरह होगा. हम जल्द से जल्द इसकी शुरुआत करना चाहते हैं’. कोविड-19 महामारी के बाद क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतियोगिता में दुनिया के 16 देश हिस्सा लेंगे.
17 अक्टूबर से शुरू होगा टी-20 वर्ल्ड कप
ICC T20 World Cup का आयोजन 17 अक्टूबर से UAE में ही होगा. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी. जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा. दरअसल ये टूर्नामेंट आईपीएल फाइनल के कुछ दिनों बाद शुरू होगा. आईपीएल फाइनल के 15 अक्टूबर को होने के तुरंत बाद ये टूर्नामेंट खेला जाएगा. ICC T20 World Cup के लिए प्रेक्टिस करने का क्रिकेटर के पास IPL के रूप में खास मौका होगा.
read more- Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks
ऐसे होगा टूर्नामेंट का शेड्यूल
T20 World Cup के पहले राउंड में 8 टीमों के बीच 12 मैच होंगे. इनमें से चार (हर ग्रुप से शीर्ष दो) सुपर 12 के लिए क्वॉलिफाइ करेंगी. आठ में से चार टीम (बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान, पापुआ न्यू गिनी) शीर्ष आठ रैंकिंग वाली टी20 टीमों में शामिल होकर सुपर 12 में पहुंचेंगी.
इसके बाद सुपर 12 के चरण में 30 मैच खेले जाएंगे. जोकि 24 अक्टूबर से शुरू होंगे. सुपर 12 में टीमों को 6-6 के दो समूहों में विभाजित किया जाएगा. ये मैच UAE में तीन स्थान- दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे. इसके बाद तीन नॉकआउट मैच होंगे- दो सेमीफाइनल और एक फाइनल.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक