ICC Ranking 2024: भारतीय टीम ने हाल में बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था. इस सीरीज में गेंद और बल्ले से कमाल करने वाले खिलाड़ियों को आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में फायदा मिला है.

ICC Ranking 2024: इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद यानी ICC ने 2 अक्टूबर को ताजा रैंकिंग जारी की है. टेस्ट रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों का जलवा दिखा है. बांग्लादेश के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजों में नंबर 1 बन गए हैं, जबकि विराट कोहली ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में वापसी की है. युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने भी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर इतिहास रचा है.

बुमराह नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज, अश्विन दूसरे स्थान पर

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 870 रेटिंग अंकों के साथ टेस्ट गेंदबाजों में नंबर 1 पर काबिज हो गए हैं. पहले इस स्थान पर आर अश्विन थे, जो अब 869 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ खत्म हुए 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 11 विकेट निकाले थे. जिसका उन्हें रैंकिंग में फायदा हुआ है.

आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग – टॉप 5 बॉलर्स

जसप्रीत बुमराह (भारत) – 870 रेटिंग अंक

आर अश्विन (भारत) – 869 रेटिंग अंक

जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया) – 847 रेटिंग अंक

पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) – 820 रेटिंग अंक

कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका) – 820 रेटिंग अंक

यशस्वी जायसवाल ने हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर छलांग लगाई है. उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन पारियां खेली थीं, जिससे उन्हें यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई. वो तीसरे नंबर पर पहुंचे हैं, उनके करियर की यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.

विराट कोहली की टॉप 10 में वापसी

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने लंबे समय बाद टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में जगह बनाई है. विराट अब छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ उनकी 47 और 29* रनों की पारी ने उन्हें यह स्थान दिलाया है.