स्पोर्ट्स डेस्क. पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया. कंगारू टीम फिलहाल सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेल रहा है, जिसमें मेजबान टीम ने जीत की ओर कदम बढ़ा दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 2-0 से पहले ही अपने नाम कर चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुक्रवार को जारी नई टेस्ट रैंकिंग में 30 मैचों में 3534 प्वाइंट्स सहित 118 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर काबिज हो गया है.
बता दें कि, भारतीय टीम अब टेस्ट रैंकिंग में 32 मैचों में 3746 प्वाइंट्स और 117 रेटिंग अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया से पीछे दूसरे स्थान पर खिसक गई है. दोनों टीमों के बीच महज एक अंक का फासला है. रोहित शर्मा की भारतीय टीम को हाल ही में बॉक्सिंग डे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी और 32 से मिली हार का खामियाजा भुगतना पड़ा. लेकिन भारतीय टीम ने दूसरे और अंतिम टेस्ट में जोरदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर सीरीज को 1-1 से बराबर किया. दोनों टीमों के बीच केपटाउन में खेला गया यह मैच ओवर के हिसाब से टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा मैच रहा. इसके साथ ही भारत एशिया की पहली टीम बनी, जिसने टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका को केपटाउन में हराया. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान के बेटे Aryan Khan, शाहरुख के जीवन पर बनेगी सीरीज …
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 2023 की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत से हार गई थी. लेकिन, इसके बाद पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया टीम ने निरंतर अपने प्रदर्शन में सुधार किया और फिर पिछले वर्ष विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2023 Final) के फाइनल में भारत को हराकर विजेता बनी. Read More – नन्हीं परी को संभालते नजर आई Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन हाई-स्लिट ड्रेस में दिखाया अपना फिगर …
टीम ने लाल गेंद में अच्छा प्रदर्शन करने के अलावा सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए पिछले वर्ष वनडे विश्व कप के फाइनल में भारत को पराजित कर छठी बार चैम्पियन बनी. अब कंगारू टीम की नजर पाकिस्तान को 3-0 से हराकर सीरीज को क्लीन स्वीप करने पर टिकी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक