स्पोर्ट्स डेस्क. बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में दूसरे टेस्ट में भारत की जीत के हीरो रहे रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में काफी फायदा हुआ है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने ताजा रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. रविचंद्रन अश्विन को तो गेंदबाजी के साथ-साथ ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भी फायदा हुआ है.

बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर मैच में छह विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन एक पायदान चढकर गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 42 रन बनाए थे. जिसकी मदद से वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीन पायदान चढ.कर 84वें स्थान पर पहुंच गए. रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में 369 रेटिंग अंक के साथ टॉप पर हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन के 343 अंक हो गए हैं.

करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे श्रेयस अय्यर

अश्विन के साथ 71 रन की अटूट साझेदारी करने वाले श्रेयस अय्यर करियर की बेस्ट 16वीं रैंकिंग पर पहुंच गए. प्लेयर आफ द सीरीज रहने के बावजूद चेतेश्वर पुजारा तीन पायदान गिरकर 19वें स्थान पर हैं, जबकि विराट कोहली दो पायदान गिरकर 14वें स्थान पर आ गए. बल्लेबाजों में ऋषभ पंत छठे स्थान पर हैं जबकि गेंदबाजों में उमेश यादव 33वें स्थान पर हैं. बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास कैरियर की बेस्ट 12वीं रैंकिंग पर पहुंच गए जबकि मोमिनुल हक 68वें, जाकिर हसन 70वें और नुरूल हसन 93वें स्थान पर हैं.